Aug 24, 2025
CRIME/ACCIDENT

सैलून में बाल कटवा रहे युवक की हत्या

 दिनदहाड़े फायरिंग, सैलून में बाल कटवा रहे युवक की हत्या; पुलिस मामले की जांच में जुटी

हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में दिनदहाड़े एक युवक की हत्या कर दी गई। युवक सैलून में बाल कटवा रहा था, इसी दौरान दो अज्ञात युवकों ने उसे गोली मार दी। इस गोलीकांड में सैलून में बैठे एक अन्य युवक की भी गोली लगने से मौत हो गई है। जिसकी अभी शिनाख्त बाकी है।

Himachal Firing Una youth getting a haircut in a salon killed police engaged in investigation

चंडीगढ़-धर्मशाला नेशनल हाईवे ऊना के लोअर बसाल बाजार में सैलून में कटिंग करवा रहे एक युवक की दो अज्ञात युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। मृतक की पहचान राकेश कुमार उर्फ गगी अपर अरनियाला जिला ऊना के रूप में हुई है। जो कि सैलून में बैठकर कटिंग करवा रहा था कि नेशनल हाईवे पर बाइक पर सवार दो अज्ञात युवकों ने उसके ऊपर गोली दाग दी। इससे उसकी मौत हो गई।

आनन फानन में युवक को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने  उसे मृतक घोषित कर दिया है। पुलिस भी घटनास्थल पर रवाना हो गई है और मामले से जुड़े हर पहलू की गहनता से जांच करने में जुट गई है।

ऊना में एक के बाद एक गोली कांड की घटना घटित होने से हर कोई स्तब्ध है और पुलिस की कार्यप्रणाली के ऊपर भी सवालिया निशान खड़े हो गए हैं।