Aug 16, 2025
LOCAL NEWS

घरों में लगे स्मार्ट मीटर उखाड़ लाए लोग

विरोध:बाहरी राज्यों में भी घरों में लगे स्मार्ट मीटर उखाड़ लाए लोग,  बिजली घर पर कराए जमा, अफसरों से भिड़े

 पांवटा विश्राम गृह में 13 अगस्त को सुबह 10 बजे इसी को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक

देशआदेश मीडिया

अलीगढ़ में जिरौली डोर के लोगों ने बिजली कर्मियों द्वारा लगाए गए स्मार्ट मीटर उखाड़ लिए और जमा कराने लाल डिग्गी बिजली घर पहुंच गए। यहां बिजली अफसरों के साथ नोकझोंक भी हुई। इन लोगों का कहना था कि जब से स्मार्ट मीटर लगे हैं बिजली का बिल अधिक आ रहा है।

 

 

 

 

 

 

वहीं, स्मार्ट मीटर के विरोध में पांवटा साहिब में बैठक 13 अगस्त को दून-पांवटा साहिब क्षेत्र में पिछले कई दिनों से स्मार्ट मीटर लगाए जाने के खिलाफ लगातार विरोध जारी है। किसानों से जुड़ी अन्य समस्याओं को लेकर भी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

 

 

 

 

इन्हीं मुद्दों पर आगामी रणनीति तय करने के लिए पांवटा विश्राम गृह में 13 अगस्त को सुबह 10 बजे एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जा रही है। यह जानकारी किसान नेता गुरविंद्र सिंह गोपी तथा श्री पांवटा साहिब विकास मंच ने दी है।

 

 

 

उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर से सभी प्रभावित परिजनों, क्षेत्रवासियों और किसानों से निवेदन है कि वे इस बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर अपनी आवाज बुलंद करें और सरकार तक अपनी बात पहुंचाएं

 

 

 

 

8 अगस्त को दोपहर साढ़े 12 बजे ट्रैक्टर-ट्रालियों और अन्य वाहनों से भारी संख्या में किसान लाल डिग्गी बिजली घर के परिसर में पहुंच गए। हाथों में स्मार्ट मीटर लेकर किसानों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। स्मार्ट मीटर विरोधी अभियान को गांव-गांव जारी रखने का एलान किया। करीब तीन बजे जब अधिकारी यहां नहीं आए तो किसान एक्सईएन द्वितीय के कार्यालय में पहुंच गए। वहां अधिकारी नदारद मिले।

 

 

 

 

 

फोन से बात करने पर सभी अधिकारी मीटर की वापसी में आनाकानी करने लगे। तब किसानों ने अधीक्षण अभियंता के कार्यालय का घेराव कर नारेबाजी शुरू कर दी। अधिकारियों ने जीएमआर कंपनी के पदाधिकारियों को मौके पर बुलाया। इसके बाद किसानों ने स्मार्ट मीटर एसडीओ के हवाले कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *