Sep 2, 2025
Latest News

गैंगवार में हुई गग्गी की हत्या, शूटर चढ़ा पुलिस के हत्थे

 गैंगवार में हुई गग्गी की हत्या, होशियारपुर का शूटर विपन कुमार पंजाब पुलिस के हत्थे चढ़ा

देशआदेश

ख्वाजा बसाल क्षेत्र में बीती 27 जुलाई को अरनियाला निवासी राकेश कुमार उर्फ गग्गी की हत्या मामले में पंजाब पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने पंजाब के होशियारपुर के शूटर विपन कुमार को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 0.32 बोर की देसी पिस्तौल और छह कारतूस बरामद किए हैं। विपन होशियारपुर जिले के बस्सी मुदा, बाघपुर मंदिर का रहने वाला है। बताया जा रहा कि गिरफ्तार आरोपी विपन खरड़ के आसपास भी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। उससे पहले ही पंजाब पुलिस की एजीटीएफ टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

 

डीजीपी पंजाब पुलिस की ओर से शुक्रवार को सोशल मीडिया पर साझा की जानकारी के अनुसार आरोपी विपन कुमार ऊना के बसाल में हुए गग्गी हत्या मामले का मुख्य शूटर है। उसे मोहाली के साथ लगते खरड़ शहर से गिरफ्तार किया गया है। सिटी खरड़ थाने में मामला दर्ज कर लिया गया और आगे की जांच जारी है।

बताया जा रहा है कि गग्गी की हत्या विदेश में बैठे गैंगस्टरों के बीच चल रही गैंगवार का नतीजा थी। सूत्रों के अनुसार यह गैंगवार लड्डी भजल उर्फ कूनर और मोनू गुज्जर (रवि बलाचौरिया गैंग) की ओर से बब्बी राणा (सोनू खत्री गैंग) के खिलाफ चल रही दुश्मनी का हिस्सा थी। मृतक राकेश कुमार उर्फ गग्गी विदेश में बैठे गैंगस्टर बब्बी राणा का करीबी सहयोगी था, जबकि बब्बी राणा खुद सोनू खत्री का नजदीकी माना जाता है। पुलिस अधीक्षक ऊना अमित यादव ने बताया कि गग्गी हत्या मामले में जिला पुलिस लगातार पड़ोसी राज्य पंजाब की पुलिस से संपर्क में है। खरड़ में गिरफ्तार आरोपी को जल्द ट्रांजिट रिमांड पर लाया जाएगा। उससे पूछताछ में कई अहम कड़ियां खंगाली जाएंगे। पूछताछ के बाद आरोपी के कुछ अन्य साथी भी गिरफ्तार होना तय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *