Oct 31, 2025
Latest News

लंबित मांगें पूरी न होने पर भड़के कृषि विवि के पेंशनर

  1.  लंबित मांगें पूरी न होने पर भड़के कृषि विवि के पेंशनर
पालमपुर । प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर पेंशनर सभा की बैठक शनिवार को अध्यक्ष डॉ. सुशील कुमार फुल्ल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिन पेंशनर्स को अब तक लीव इनकैशमेंट नहीं मिली है, उनके लिए अलग से प्रदेश उच्च न्यायालय में याचिका दायर की जाएगी।
पेंशनरों ने बताया कि 38 पेंशनर्स को लीव इनकैशमेंट तो विश्वविद्यालय ने हाईकोर्ट के निर्देश पर दे दी है, लेकिन वह भी अधूरी दी गई है। इससे पेंशनरों में गहरा रोष व्याप्त है। पेंशनरों ने विश्वविद्यालय के कुलपति और कुलाधिपति से लंबित मामलों के जल्द निपटारे की मांग की। सभा का कहना है कि भुगतान न होने से पेंशनर्स को बार-बार हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ रहा है।
विश्वविद्यालय को प्रदेश सरकार से भी कोई अतिरिक्त आर्थिक सहायता नहीं मिली है। यहां तक कि 75 वर्ष से अधिक आयु वाले पेंशनर्स के बकाया भी अब तक नहीं दिए गए, जबकि सरकारी क्षेत्र में इसका भुगतान किया जा चुका है।
पेंशनर्स सभा ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि कृषि विश्वविद्यालय को आर्थिक संकट से राहत दिलाई जाए, ताकि यह कृषि क्षेत्र में अपने योगदान और उपलब्धियों की निरंतरता बनाए रख सके। बैठक में डॉ. सुदर्शना भटेडिया, ठाकुर चतुर सिंह, इंजीनियर आईएस गुलेरिया, मनसा राम रणौत सहित कई पेंशनर मौजूद रहे।

गाड़ी से खिलौना पिस्तौल लहराने पर युवक तलब

 

 

ढली थाने में पूछताछ के बाद छोड़े

पीछे चल रही गाड़ी में बैठे व्यक्ति ने बना लिया वीडियो

शिमला। संजौली की ढली टनल के पास निजी वाहन से पिस्तौल लहराने का मामला सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। आनन फानन में पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और वाहन को ढली पुलिस स्टेशन के पास पकड़ लिया लेकिन जांच में खिलौना पिस्तौल निकली।

गाड़ी में बैठे दोनों युवकों को थाने ले जाने के बाद परामर्श और चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। जानकारी के अनुसार मामला शनिवार दोपहर का बताया जा रहा है, जब संजौली बाजार से ढली की ओर जा रहे एक निजी वाहन से आगे की सीट पर बैठे युवक ने खिड़की से बाहर पिस्तौल निकाली।

इसी दौरान पीछे चल रहे किसी शख्स ने वीडियो बना दिया। थोड़ी ही देर में मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और मामले की सूचना पुलिस को भी मिल गई। पुलिस की टीम ने मामले की जांच शुरू की और ढली पुलिस स्टेशन के पास कुछ दूरी पर गाड़ी को पकड़ लिया।

गाड़ी में बैठे लोगों से पूछताछ की और पिस्तौल की जांच हुई तो पता चला कि वह खिलौना है। इसके बाद दोनों को थाने ले जाने के बाद परामर्श और चेतावनी देने के बाद छोड़ दिया गया। एसएसपी संजीव कुमार गांधी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। जांच में पिस्तौल खिलौना निकली। युवकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया है। पुलिस लोगों की हर शिकायत पर कार्रवाई करती है, जिससे की कानून व्यवस्था को बनाए रखा जा सके।