बीडीओ ने संभाला पदभार, अधुरे कार्यों को पूर्ण करना पहली प्राथमिकता

बीडीओ ने संभाला पदभार, अधुरे कार्यों को पूर्ण करना पहली प्राथमिकता
न्यूज़ देशआदेश
पांवटा साहिब। विकास खण्ड पांवटा साहिब में बुधवार को नए विकास अधिकारी के रूप में प्रताप ने पदभार संभाला। खण्ड पांवटा कार्यालय में लंबे समय से विकास खण्ड अधिकारी का पद रिक्त चल रहा था, जिसका अतिरिक्त चार्ज सामाजिक शिक्षा एवं खण्ड योजना अधिकारी रवि प्रकाश जोशी के पास था। अब नए विकास अधिकारी प्रताप चौहान ने अपना पदभार संभाल लिया है।
विकास खण्ड अधिकारी ने पदभार संभालते ही खण्ड के कर्मचारियों, मनरेगा कर्मचारियों, प्रधान, बीडीसी समेत सभी की बैठक ली।
उन्होंने जनता की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने की हिदायत दी। जिनमें मनरेगा के अधुरे कार्यों को पूर्ण करना, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत निजी शौचालयों लक्ष्य, आवास योजना, आवास योजना आदि विभिन्न कार्य पूर्ण करने में प्राथमिकताएं रहेंगे।
इससे पहले बीडीओ रोहड़ू में सेवाएं दे चुके है।
Originally posted 2022-09-29 14:49:40.