नरेंद्र सिंह ठुंडू को मिली राजकीय कला अध्यापक संघ शिक्षा खंड की कमान

नरेंद्र सिंह ठुंडू को राजकीय कला अध्यापक संघ शिक्षा खंड खोड़ोंवाला की कमान
देशआदेश/पांवटा साहिब।
जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के शिक्षा खंड खोड़ोंवाला में राजकीय कला अध्यापक संघ की आम सभा आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता भीम सिंह शर्मा और शिवानी भंडारी ने संयुक्त रूप से की। बैठक में आगामी त्रिवर्षीय कार्यकारिणी के गठन हेतु प्रस्ताव रखा गया, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया।
नई कार्यकारिणी में नरेंद्र सिंह ठुंडू को अध्यक्ष, दलीप पुंडीर को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रताप सिंह को महासचिव, गुरमीत कौर को संयुक्त सचिव, जय सिंह चौहान को आयोजन सचिव, जोगेंद्र सिंह को कोषाध्यक्ष, विरेंद्र तोमर को मीडिया सचिव तथा कपिल परमार को लेखा परीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके अतिरिक्त राजेश परमार और अजय गुप्ता को जिला प्रतिनिधि (डेलीगेट) नियुक्त किया गया।
नवनियुक्त अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ठुंडू ने शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे तन, मन, धन से संगठन के प्रति समर्पित रहकर कार्य करेंगे और निष्ठा पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। उन्होंने शिक्षकों से एकजुट होकर शिक्षा और शिक्षण की गुणवत्ता को मजबूत बनाने का आवाहन किया।
बैठक में संगठन की मजबूती, शिक्षकों की समस्याओं के समाधान और भविष्य की कार्ययोजना पर भी विस्तार से विचार-विमर्श हुआ।
इस अवसर पर नरेंद्र सिंह ठुंडू, दलीप पुंडीर, प्रताप सिंह, गुरमीत कौर, जय सिंह चौहान, जोगेंद्र सिंह परमार, विरेंद्र तोमर, कपिल परमार, राजेश परमार, अजय गुप्ता, रमेश कुमार, भीम सिंह शर्मा, शिवानी भंडारी, रीना ठाकुर, अनुराधा, मनीषा सहित कई वरिष्ठ अध्यापक उपस्थित रहे।
देशआदेश चैनल को स्पॉट करते रहे।