Jan 6, 2026
Latest News

पत्नी पर तेजाब फेंककर पहली मंजिल से धक्का देकर गिराया

 एम्स बिलासपुर रेफर; पति गिरफ्तार

Mandi: A man threw acid on his wife and pushed her from the first floorदेशआदेश 

सेन मोहल्ला में शनिवार शाम एक पति ने क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए पहले पत्नी पर तेजाब फेंका और फिर उसे पहली मंजिल से धक्का देकर नीचे गिरा दिया।  तेजाब से ममता (41) का चेहरा, पीठ सहित आधे से ज्यादा शरीर झुलस गया है। पहली मंजिल से नीचे फेंके जाने से महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई है।

घटना के बाद स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े और ममता को क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने नाजुक हालत को देखते हुए ममता को एम्स बिलासपुर रेफर कर दिया है। पुलिस ने पति नंद लाल को घर से गिरफ्तार किया है।

अभी तक की जांच में पता चला है कि दंपती के बीच लंबे समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था और मामला कोर्ट में विचाराधीन है। मूल रूप से सरकाघाट के छात्र का रहने वाला यह परिवार हाल ही में मंडी के सेन मोहल्ले में स्थानांतरित हुआ था। यहां इन्होंने घर खरीदा है।

दो घरों में दबिश, चिट्टे और नगदी के साथ चार गिरफ्तार

चिट्टे के खिलाफ प्रदेशव्यापी अभियान की शुरुआत के साथ ही जिला पुलिस ने नशा तस्करों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। शिमला पुलिस ने शहर में दो अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर चिट्टे और नगदी के साथ चार युवकों को गिरफ्तार किया है।
दोनों ही मामलों में एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। पहला मामला छोटा शिमला पुलिस स्टेशन का है। यहां लोअर पंथाघाटी में पुलिस ने सूचना के आधार पर एक कमरे में दबिश दी। तलाशी के दौरान एक आरोपी को 14.23 ग्राम चिट्टे और 17,900 रुपये की नगदी के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान प्रत्युष निवासी लोअर पंथाघाटी के रूप में हुई है। पुलिस अब इस बात की छानबीन कर रही है कि आरोपी चिट्टा कहां से लेकर आया था और कहीं नशा तस्करी में संलिप्त तो नहीं है।