अजौली में एनएसएस शिविर का समापन
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अजौली में एनएसएस शिविर का समापन, युवा कांग्रेस नेता अवनीत सिंह लांबा रहे मुख्य अतिथि
पुरूवाला/अजौली।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अजौली में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) का समापन समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में युवा कांग्रेस नेता अवनीत सिंह लांबा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उनके साथ युवा नेता दिनेश शर्मा सहित कई अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेश चौहान ने मुख्य अतिथि व सभी आगंतुकों का गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने एनएसएस स्वयंसेवियों के साथ मार्च पास्ट में हिस्सा लिया और बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
अवनीत सिंह लांबा ने विद्यालय में बच्चों द्वारा झेली जा रही विभिन्न समस्याओं को भी गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि बहुत जल्द सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि उन्हें बच्चों की प्रतिभा और अनुशासन पर अत्यंत गर्व है।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार की ओर से मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया गया।

