अपने मित्र राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत करके खुश हूं’, पीएम मोदी
Putin India Visit LIVE: ‘अपने मित्र राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत करके खुश हूं’, पीएम मोदी ने एक्स पर किया पोस्ट
Putin India Visit LIVE: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दिल्ली पहुंच गए हैं। वे दिल्ली में पीएम मोदी के साथ 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। यह यात्रा केवल कूटनीतिक औपचारिकता नहीं बल्कि बदलती वैश्विक परिस्थितियों में भारत-रूस संबंधों के नए अध्याय की शुरुआत मानी जा रही है।पढ़ें रूसी राष्ट्रपति पुतिन के दौरे से जुड़ें सभी अपडेट…
अपने मित्र राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है- पीएम मोदी
रूसी राष्ट्रपति का स्वागत करने के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा- मुझे अपने मित्र राष्ट्रपति पुतिन का दिल्ली में स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। मैं आज शाम और कल हमारी बैठकों को लेकर आशान्वित हूं। भारत और रूस की दोस्ती समय की कसौटी पर खरी उतरी है; इससे हमारे लोगों को अपार लाभ हुआ है।

