Jan 3, 2026
LOCAL NEWS

नए साल में पुलिस स्टेशन के पास जोरदार धमाका, मचा हड़कंप,

घटना से आसपास के भवन की खिड़कियों के शीशे टूटे।  मामले की जांच में जुटी पुलिस

blast in Himachal Pradesh powerful blast occurred near police station in Nalagarh window panes were shattered

नालागढ़ के पुलिस थाने के समीप वीरवार सुबह जोरदार धमका हुआ। इससे लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। धमाके के साथ पुलिस थाना नालागढ़ के आईओ कमरे, पूर्व सैनिक लीग व साथ लगती मार्केट की दुकानों के शीशे का कांच टूट गए। सूचना मिलते ही एसपी बद्दी विनोद धीमान मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। इसके साथ ही फॉरेंसिंग टीम भी बुलाई गई, जिन्होंने मौके से कई सैंपल लिए हैं। अभी तक धमाका किससे हुआ इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस जांच कर रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह धमाका वीरवार सुबह 9:40 बजे हुआ। पुलिस थाना के साथ एक पैदल रास्ता नीचे बाजार की ओर जाता है। जिसमें यह धमाका हुआ। हालांकि धमाके से कोई कोई जानी नुकसान हुआ, मगर लोग इससे सहम गए। आईओ के कमरे के साथ साथ करीब 40 मीटर की दूरी पर पूर्व सैनिक लीग की कैंटीन की खिड़कियों के शीशे टूट गए। थाने के आईओ रूम के साथ पगडंडी पर गहरा गड्ढा पड़ गया। यहां पर 35 से 40 मीटर दूर तक इस धमाके का असर दिखा। धमाका कैसे हुआ उसके कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया। पुलिस इसकी जांच कर रही है।

उधर, एसपी बद्दी विनोद धीमान ने बताया कि एफएसएल की टीम मौके पर सैंपल ले रही है। रिपोर्ट आने के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जाएगा। उन्होंने कहा कि आशंका जताई जा रही है कि यहां पर औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण कई स्थानों पर स्क्रैप पड़ा रहता है। हो सकता है की स्क्रैप में किसी ज्वलनशील पदार्थ से यह धमाका हुआ है, जिसकी जांच चल रही है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग इस धमाके को लेकर कई प्रकार की बातें कर रहे हैं लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। पुलिस जब तक किसी सुबूत तक नहीं जाती है तो कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। उन्होंने लोगों से कहा कि डरने की कोई बात नहीं पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और दो भी इसमें दोषी पाया जाता है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी कैमरे
पुलिस मामले की जांच के लिए सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगाल रही है। इस क्षेत्र में जितने भी कैमरे लगे हैं। सभी पुलिस चौकी व थानों की इसकी सूचना दी गई है। ताकि धमाके को लेकर कोई जरूरी सबूत मिल सके या फिर कोई संदिग्ध भी इसमें दिखाई दे सके।

राजपुरा में भी चार दिन पहले हुआ था ब्लास्ट
नालागढ़ के राजपुरा में भी चार दिन पहले इसी तरह से एक ब्लास्ट हुआ। जिसमें ब्लास्ट के साथ पेंट उछला और यह पेंट पैदल जा रहा दो लोगों के ऊपर गिरा। पुलिस ने इस मामले में स्क्रैप संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है, लेकिन इस मामले में भी अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है।

नालागढ़ कोर्ट व विधायक को उड़ाने की पहले मिल चुकी धमकी
नालागढ़ में इससे पहले कोर्ट परिसर को उड़ाने, नालागढ़ के विधायक को झंडा न फहराने व बद्दी के विधायक को भी आतंकी संगठन पन्नू की ओर से जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। लोग इस घटना को इस धमकियों से जोड़ रहे हैं, लेकिन एसपी विनोद धीमान ने इस इन सभी अफवाहों का खंडन करते हुए कहा कि ऐसी कोई धमकी नहीं आई है। जल्द ही पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

लापरवाही बरतने वाले स्क्रैप संचालकों के खिलाफ होगी कार्रवाई
अपने स्क्रैप में ज्वलनशील पदार्थ रखने वाले कबाड़ का काम करने वाले कारोबारियों के खिलाफ अब पुलिस कार्रवाई करेगी। एसपी ने कहा कि इस तरह से स्क्रैप संचालक की लापरवाही से ऐसी घटना को अंजाम होता है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्क्रैप संचालकों से कहा कि अपने स्क्रैप में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *