Jan 5, 2026
Latest News

आदर्श स्वास्थ्य संस्थानों में 300 और डॉक्टरों की होगी भर्ती

प्रदेश सरकार ने 600 नर्सों के पदों को भरने की दी मंजूर

Himachal 300 more doctors to be recruited in model health institutions, 600 nursing positions also approved

हिमाचल के आदर्श स्वास्थ्य संस्थानों में 300 और डॉक्टरों की भर्ती होगी। इससे पहले इन संस्थानों में 200 डाॅक्टरों की तैनाती की जा चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह भर्ती लोक सेवा आयोग के माध्यम से होगी। इसके साथ ही आदर्श अस्पतालों में चिकित्सा आधारभूत ढांचा भी विकसित होगा। इन अस्पतालों में डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन और कुछेक में एमआरआई मशीनें भी लगाई जाएंगी। एमआरआई मशीनों को पीपीपी मोड पर लगाया जाना है। सरकार की ओर से पैरामेडिकल स्टाफ की भी तैनाती की जानी है। हाल ही में प्रदेश सरकार ने 600 नर्सों के पदों को भरने की मंजूरी दी है। इन नर्सों को भी आदर्श अस्पतालों में लगाया जाना है।

मरीजों को अस्पतालों में बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए प्रदेश सरकार काम कर रही है। हिमाचल के हर विधानसभा क्षेत्र में आदर्श अस्पताल खोले जा रहे हैं। पहले चरण में 34, जबकि दूसरे चरण में 15 संस्थानों को आदर्श अस्पताल बनाया जा चुका है। इन अस्पतालों में छह विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की जा रही है। 20 के करीब संस्थानों में 6 स्पेशलिस्ट डॉक्टर तैनात किए गए हैं, जबकि कुछेक में अभी 4 स्पेशलिस्ट डाॅक्टरों की तैनाती की गई है। स्वास्थ्य सचिव एम सुधा ने बताया कि अस्पतालों में डाॅक्टरों की भर्ती की जानी है। मेडिकल ऑफिसर के अलावा स्पेशलिस्ट डाक्टरों को भी तैनाती की जानी है। विभागीय स्तर पर इसकी प्रक्रिया चल रही है।

मेडिकल कॉलेजों में मरीजों की भीड़ होगी कम
आदर्श अस्पतालों में मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया होने से मेडिकल कॉलेजों में मरीजों का भार कम पड़ेगा। गंभीर बीमारी से ग्रसित रेफर मरीज ही मेडिकल कॉलेज में उपचार करने आ सकेंगे।

स्वास्थ्य विभाग में बैचवाइज 24 नर्सों की होगी भर्ती
स्वास्थ्य विभाग में बैचवाइज आधारा पर 24 नर्सों की भर्ती की जा रही है। इसमें अनारक्षित के 15, एससी 4, ओबीसी 3 और एसटी कोटे से 2 पदों पर भर्ती की जाएगी। स्वास्थ्य निदेशालय ने इस बाबत अधिसूचना जारी की है। इन नर्सों की तैनाती मेडिकल कॉलेज और जोनल अस्पतालों में की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *