Apr 5, 2025
CRIME/ACCIDENT

आंजभोज क्षेत्र की दसवीं कक्षा की छात्रा की अचानक मौत,  परिवार सदमे में

आंजभोज क्षेत्र की दसवीं कक्षा की छात्रा की अचानक मौत,  परिवार सदमे में

देश आदेश पांवटा साहिब

आंजभोज क्षेत्र ग्राम पंचायत बनौर के ख़तवाड़ गांव की एक युवती की अचानक तबीयत बिगड़ने से उपचार को ले जाते समय मृत्यु हो गई। क्षेत्र में शोक की लहर।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बनौर की दसवीं कक्षा की छात्रा काजल (15) की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी। परिजन उसे सीएचसी राजपुर ले गए। लेकिन कोई सुधार न होने पर उसे पांवटा ले आये। उपचार के बाद परिजन उसे घर ले आये।

लेकिन अगले दिन बुधवार को युवती की तबीयत पहले से भी ज्यादा ही नाजुक हो गई थी। आनन-फानन में परिजन से तुरंत पांवटा अस्पताल ले आये, लेकिन उपचार से पहले युवती दम तोड़ चुकी थी।

स्थानीय बनौर पंचायत प्रधान कंठी राम ने बताया कि युवती की अचानक तबीयत खराब हुई थी, जिसकी आज उपचार को ले जाते वक्त मौत हो गई। परिजनों ने नम आंखों के साथ पोस्टमार्टम के बाद शव घर ले आये। युवती की मौत से मातम पसरा हुआ है।

Originally posted 2021-12-08 15:57:01.