Oct 18, 2024
Latest News

पांवटा BJK स्कूल में खो-खो प्रतियोगिता का ओपन ट्रायल, एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुनील चौधरी ने किया शुभारंभ

पांवटा BJK स्कूल में खो-खो प्रतियोगिता का ओपन ट्रायल, एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुनील चौधरी ने किया शुभारंभ

इन-इन पुरुष व महिला वर्ग खिलाड़ियों का राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में हुआ चयन 

देश आदेश पांवटा साहिब

पांवटा साहिब के बीबी जीत कौर निजी विद्यालय प्रांगण में जिला खो खो एसोसिएशन सिरमौर द्वारा खो-खो का ओपन ट्रायल लिया गया, जिसका शुभारंभ खो-खो एसोसिएशन सिरमौर के जिलाध्यक्ष सुनील चौधरी ने किया।
इस ट्रायल में जिला सिरमौर के भिन्न भिन्न स्थानों से पुरुष व महिला वर्ग के खिलाड़ियों ने भाग लिया। कोच के रूप में दलीप ठाकुर व कुलदीप सिंह ने चयनकर्ता कि भूमिका निभाई।

इस ट्रायल में चयनित हुए सभी पुरुष व महिला वर्ग के प्रतिभागियों का चयन आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है, जिसका आयोजन 11-12 दिसंबर को जिला बिलासपुर के पीजी डिग्री कॉलेज में किया जाएगा।

सचिव बूटी चौधरी ने कहा की खेल से युवाओं में एक नई ऊर्जा का संचार होने के साथ-साथ रोजगार प्राप्त करने के लिए भी ऐसी प्रतियोगिताओं से हासिल किए गए अंक सहयोग करते हैं ।

पुरुष वर्ग में राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में इन-इन का हुआ चयन 

इस प्रतियोगिता में लिए पुरुष वर्ग में कार्तिक, सोहेल, तरनदीप, आर्यन, गौतम, सुनील, विशाल, बंटी, अकाश, सूरज शर्मा व अभिषेक का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है।

महिला वर्ग में राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में इन-इन का हुआ चयन 

महिला वर्ग में अंशिका, वादिनी ठाकुर, मनीषा,इशिता चौधरी, आक्षी, मंजू, सोनिया, हरप्रीत, दलजीत कौर, देवेंद्र कौर, व आशा रानी का चयन भी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है।


इस मौके पर जिला खो-खो एसोसिएशन सिरमौर के जिलाध्यक्ष सुनील चौधरी, सचिव बूटी चौधरी,  कुलदीप सिंह, धर्मपाल, प्रदीप चौधरी, दिलीप सिंह, सतीश, सतवीर चौधरी सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Originally posted 2021-12-09 08:37:35.