Dec 12, 2025
HIMACHAL

Fake: अमर उजाला के नाम से वायरल किया जा रहा फर्जी सर्वे

Fake News Alert: अमर उजाला के नाम से वायरल किया जा रहा फर्जी सर्वे, हिमाचल चुनाव पर हमने नहीं किया कोई पोल

न्यूज़ देशआदेश

अमर उजाला ने 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर कोई पोल नहीं किया है। संस्थान अपनी विश्वसनीयता के लिए जाना जाता है। सोशल मीडिया पर कुछ शरारती तत्वों की ओर से अमर उजाला के लोगो का इस्तेमाल कर गलत ग्राफिक्स प्रचारित किए जा रहे हैं।

 

सोशल मीडिया पर अमर उजाला के नाम से फर्जी ओपिनियन पोल वायरल किया जा रहा है। कुछ शरारती तत्वों ने अमर उजाला के फॉन्ट और लोगो का इस्तेमाल कर आंकड़े बदल दिए हैं और इसे अमर उजाला 2022 के ओपिनियन पोल के नाम से वायरल किया जा रहा है, जबकि संस्थान इस तरह के पोल करता ही नहीं है।

पाठकों से अपील- ऐसी जानकारी पर भरोसा ना करें 
अमर उजाला अपने पाठकों को बताना चाहता है हमने ऐसा कोई सर्वे नहीं किया है। अमर उजाला अपनी साख, विश्वनीयता और पाठकों तक निष्पक्ष खबरें पहुंचाने के लिए जाना जाता है। अमर उजाला के नाम और लोगो का इस्तेमाल कर इस तरह की फेक न्यूज फैलाने वालों के खिलाफ हम सख्त कानूनी कार्रवाई करने जा रहे हैं। अगर आपके पास अमर उजाला के नाम से कोई भी सर्वे आता है तो उस पर यकीन नहीं करें, न ही उसे फॉरवर्ड करें।

 

 

Originally posted 2022-11-12 01:21:19.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *