Sarv BioLabs व MK Auto Clutch कंपनी 110 को देगी रोजगार
Sarv BioLabs व MK Auto Clutch कंपनी 110 को देगी रोजगा
21 दिसंबर को रोजगार कार्यालय नाहन में होंगे कैंपस साक्षात्कार
देश आदेश सिरमौर
औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब की M/s Sarv BioLabs & MK Auto Clutch कंपनी में 110 अभ्यर्थियों को रोजगार दिया जाएगा। इसके लिए कैंपस इंटरव्यू रोजगार कार्यालय नाहन में 21 दिसंबर को सुबह 10 बजे आयोजित किए जाएंगे।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि दोनों कंपनियों में नौकरी पाने के इच्छुक अभ्यर्थियों को कैंपस इंटरव्यू के दौरान अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो, मूल प्रमाण पत्र एवं अपना बायोडाटा व अनुभव प्रमाण पत्र साथ लाने होंगे।
जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने देते हुए बताया कि सर्व बायोलैब्स कंपनी में 15 अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है, जिसमें 10 हेल्पर, चार केमिस्ट बायो टेक्नोलॉजी व एक आईटीआई मेंटेनेंस होना चाहिए।
इसके लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं और आईटीआई होना अनिवार्य है। जबकि, एमके ऑटो क्लच कंपनी में 50 हेल्पर व 45 मशीन ऑपरेटर की आवश्यकता है। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता 8वीं, 10वीं व आईटीआई मशीनिस्ट होना अनिवार्य है।
Originally posted 2021-12-15 12:34:19.