Sep 19, 2024
CRIME/ACCIDENT

80 ग्राम चरस के साथ आरोपी गिरफ्तार, NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज

नशा विरोधी अभियान: 80 ग्राम चरस के साथ आरोपी गिरफ्तार, NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज

थाना पुरुवाला ने डांकपिपली(कांटी मशवा) में एक व्यक्ति की दुकान और घर पर की छापामारी, आरोपी सतौन व आसपास क्षेत्र में करता था चरस बेचने का काम

देश आदेश पांवटा साहिब

पुलिस थाना पुरुवाला को ड्रग माफिया के खिलाफ बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। थाना की राजबन पुलिस टीम ने डांकपिपली(कांटी मशवा) के एक व्यक्ति की दुकान और घर पर छापामारी कर 80 ग्राम चरस की खेप बरामद की है। चरस के साथ पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।

डीएसपी बीर बहादुर ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि डांकपिपली(कांटी मशवा) गांव में एक व्यक्ति चरस बेच कर युवा पीढ़ी को नशे के मकड़जाल का शिकार बना रहा है। सूचना के आधार पर राजबन टीम का गठन किया गया। टीम ने डांक पिपली गांव में छापेमारी कर आरोपी के घर व दुकान से 80 ग्राम चरस बरामद की।

 

पुलिस ने आरोपी जालम सिंह पुत्र जलपू राम आयु-46 वर्ष निवासी डांकपिपली पीओ कांटी मशवा तहसील कमरऊ के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी सतौन व आसपास के क्षेत्र में चरस बेचने का काम करता था। आरोपी के तार कहां-कहां और किन-किन लोगों से जुड़े हुए हैं, पुलिस इसकी छानबीन भी कर रही है।

Originally posted 2021-12-19 15:56:19.