ऊर्जा मंत्री और प्रदर्शनकारियों के बीच वार्ता विफल, तीन दिन के लिए रेडियोलॉजिस्ट की प्रतिनियुक्त मंजूर नहीं : सुनील
सिविल अस्पताल में आश्वासन नहीं, रेडियोलॉजिस्ट की स्थाई नियुक्ति चाहिए, बुधवार रात को भी धरना-प्रदर्शन जारी:मंच
देश आदेश पांवटा साहिब
पांवटा साहिब व्यवस्था परिवर्तन मंच का धरना प्रदर्शन बुधवार रात को भी जारी रहा। मंच के युवा लोग अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी और प्रदर्शनकारियों के बीच वार्ता हुई कि सप्ताह में तीन दिन के लिए प्रतिनियुक्ति पर रेडियोलॉजिस्ट भेजने का आश्वासन दिया, जिसे मंच ने तत्काल नहीं माना
बता दें कि सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में रेडियोलॉजिस्ट की मांग को लेकर सोमवार से पांवटा व्यवस्था परिवर्तन मंच के युवा अस्पताल गेट के बाहर धरने पर बैठे हैं। बुधवार को तीसरे दिन सुबह पहले एसडीएम पांवटा विवेक महाजन व तहसीलदार पांवटा वेद प्रकाश अग्निहोत्री मौके पर पहुंचे।उन्होंने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया।लेकिन नहीं माने।
पांवटा के पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग व ब्लॉक अध्यक्ष अश्वनी शर्मा भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि यह आम जनता को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने से जुड़ा मुद्दा है। जिसमें हम सब प्रदर्शनकारी युवाओं के साथ खड़े है।
ततपश्चात प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री एवं स्थानीय विधायक सुखराम चौधरी के साथ प्रदर्शनकारियों के बीच वार्ता हुई। उन्होंने कहा कि वह प्रयास कर रहे हैं कि पांवटा अस्पताल में प्रतिनियुक्ति पर तीन दिन के लिए रेडियोलॉजिस्ट भेजने की व्यवस्था की जाए। लेकिन प्रदर्शनकारियों ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया।
मंच संयोजक संयोजक सुनील चौधरी, सुशील तोमर व सुनील ने कहा कि क्षेत्र की जनता बदतर स्वास्थ्य सेवाओं के चलते बहुत दिक्कतें झेल चुकी है।अब आश्वासन मंजूर नहीं है, पांवटा अस्पताल में स्थायी रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति हो, अन्यथा प्रदर्शन जारी रहेगा।
Originally posted 2021-12-23 00:23:48.