व्यवस्था परिवर्तन मंच को 48 घंटे में धरना स्थल खाली करने का नोटिस
व्यवस्था परिवर्तन मंच को 48 घंटे में धरना स्थल खाली करने का नोटिस
मंच ने छेड़ा हस्ताक्षर अभियान: लोग धरना स्थल पर पहुंच कर मंच दे रहे समर्थन, आप भी आएं
देश आदेश पांवटा साहिब
पांवटा साहिब सिविल अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट की मांग को धरना 9वें दिन व रात को भी जारी रहा। पांवटा साहिब व्यवस्था परिवर्तन मंच को 48 घंटे के भीतर मंच को स्थल खाली करने का नोटिस जारी हो चुका है।
पांवटा अस्पताल प्रबंधन की शिकायत पर लघु सचिवालय पांवटा से सोमवार शाम को नोटिस जारी हुआ। मंगलवार को तहसील कार्यालय से भी नोटिस जारी होने पर नाराज प्रदर्शनकारियों ने नोटिस देने वाले को काफी बहस के बाद वापस लौटाया।
जानकारी के अनुसार एसडीएम कार्यालय से जारी नोटिस में कहा है कि दिनांक 26 दिसंबर को एसएमओ ने एसडीएम कार्यालय को अवगत कराया है कि धरने पर बैठे लोग रुक-रुक कर नारेबाजी व अस्पताल में भी प्रवेश कर रहे हैं जिससे अस्पताल का कामकाज प्रभावित हो रहा है।
मरीजों को परेशानी हो रही है। इसलिए आवश्यक कार्रवाई की जाए। स्वास्थ्य विभाग ने पत्र के बाद सिविल अस्पताल पांवटा साहिब की सीमा और आसपास साइलेंस जोन बताया है। अस्पताल में या उसके आसपास ऐसी किसी भी गतिविधि की अनुमति नहीं हो।
इसके उपरांत पांवटा एसडीएम कार्यालय से जारी नोटिस जारी हुआ है, जिसमें बाहती युवा विकास मंच अध्यक्ष सुनील चौधरी से पूछा गया है कि उक्त धरने को प्रशासन से ली अनुमति को जमा करवाया जाए या धरना स्थल को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब के गेट से नोटिस प्राप्त होने के 48 घंटे के भीतर खाली किया जाए। ऐसा न करने पर उचित कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा सकती है।
पांवटा साहिब व्यवस्था परिवर्तन मंच अध्यक्ष और बाहती विकास मंच अध्यक्ष सुनील चौधरी ने बताया कि उन्हें एसडीएम कार्यालय से जारी एक नोटिस सोमवार शाम को मिला है। मंगलवार को एक अन्य नोटिस देने कर्मी तहसील कार्यालय से पहुंच गया। इस नोटिस को हिंदी में किसी अधिकारी के माध्यम से प्रेषित करने की अपील की गई हैं। मंच क्षेत्र में हस्ताक्षर अभियान छेड़कर समर्थन मांगा जा रहा है। लोग धरना स्थल पर पहुंच कर हस्ताक्षर अभियान में समर्थन दे रहे हैं।
एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन ने कहा कि अस्पताल प्रबंधन की शिकायत पर नोटिस जारी किया है। मंच को 48 घंटे के भीतर धरना-प्रदर्शन स्थल खाली करने को कहा गया है। इसके बाद नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Originally posted 2021-12-28 23:26:00.