कर्मचारियों की दो टूक जो पेंशन देगा समर्थन उसी को
कर्मचारियों की दो टूक जो पेंशन देगा समर्थन उसी को
शोषण: सेवानिवृत्त कर्मचारी को मिल रही मात्र हजार से दो हजार रुपये तक की पेंशन, बुढ़ापे में सिलिंडर और बिजली का बिल भरा जाना भी मुश्किल
देश आदेश सिरमौर
प्रदेशभर में कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन योजना को बहाल करवाने के लिए संघर्ष का बिगुल बजा दिया है। प्रदेश में जगह-जगह पुरानी पेंशन योजना के समर्थन में बैठकों का दौर शुरू हो चुका है।
इसी कड़ी में जिला मुख्यालय नाहन में पुरानी पेंशन योजना की बहाली की मांग को लेकर प्रदेश पीडब्ल्यूडी एवं आईपीएच एंप्लाइज और मजदूर यूनियन की जिला स्तरीय बैठक नाहन में हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रधान विजय पाल ने की। बैठक में संघ के राज्य अध्यक्ष देवकी नंदन चौहान विशेष रूप से मौजूद रहे।
बैठक में पुरानी पेंशन योजना की बहाली का मुद्दा छाया रहा। वक्ताओं ने दो टूक शब्दों में सरकार से पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की मांग की। कर्मचारी नेताओं ने नई पेंशन योजना को कर्मचारियों के साथ अन्याय करार देते हुए उसे कर्मचारियों का शोषण करार दिया।
वक्ताओं ने कहा कि नई पेंशन योजना कर्मचारियों के लिए शोषण साबित हो रही है। इसके दुष्परिणाम धीरे-धीरे सामने आने लगे हैं। जो कर्मचारी सेवानिवृत्त हो रहे हैं, उन्हें मात्र हजार से दो हजार रुपये तक की पेंशन मिल रही है। इसमें सिलिंडर और बिजली का बिल ही भरा जा रहा है। सेवानिवृत्त कर्मचारियों को परिवार का पेट पालना तो दूर अपना पेट भरना भी मुश्किल हो गया है।
राज्य अध्यक्ष देवकी नंदन ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने देशहित में कर्मचारियों से पेंशन छोड़ने की बात कही। नई पेंशन को कर्मचारियों के लिए लाभदायक बताया। हैरानी की बात यह है कि कर्मचारियों की पेंशन छीन ली गई, लेकिन नेता आज भी मजे से पुरानी पेंशन योजना का लाभ ले रहे हैं। आखिरकार वे अपनी पेंशन का त्याग क्यों नहीं कर रहे हैं।
बैठक में वक्ताओं ने दो टूक शब्दों में कहा कि राज्य में पुरानी पेंशन हर हाल में बहाल करनी ही होगी। जो भी राजनीतिक दल पुरानी पेंशन योजना को बहाल करवाएगा, कर्मचारी आने वाले चुनाव में उसी दल को समर्थन देंगे।
इस मौके पर मिड-डे-मील कर्मियों के लिए स्थायी नीति बनाने की भी मांग की गई। इस मौके पर महासचिव दिनेश शर्मा, उपाध्यक्ष जगदेव रमन सहित दर्जनों कर्मचारी मौजूद रहे।
Originally posted 2022-01-03 23:21:38.