Oct 13, 2025
LOCAL NEWS

रोटरी क्लब ने इस विद्यालय को भेंट किया वाटर कूलर, बच्चे पीएंगे शीतल जल:पदम्

 

रोटरी क्लब ने इस विद्यालय को भेंट किया वाटर कूलर, बच्चे पीएंगे शीतल जल:पदम्

देशआदेश

रोटरी क्लब पांवटा साहब के द्वारा बीबी जीत कौर स्मारक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शमशेरपुर पोंटा साहब को बच्चों को ठंडा पानी पीने के लिए एक वाटर कूलर दान किया गया।

इस मौके पर विद्यालय अध्यक्ष अशोक गोयल , प्रबंधक महोदय नीरभ गुप्ता एवं प्रधानाचार्य  पदम सिंह , एवम सभी अध्यापकगनों एवं सभी छात्र/ छात्राओं द्वारा सुरेश गर्ग  एम०डी० zeon life sciences paonta sahib, रोटरी क्लब अध्यक्ष  कविता गर्ग, ट्रेजरी रोटरी क्लब राकेश गर्ग द्वारा भेंट किए गए वाटर कूलर के लिए धन्यवाद किया गया।

 

 

 

स्कूल प्रबंधक एवं स्टाफ ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया गया और जलपान का आयोजन किया गया ।