कार खाई में गिरी, हिमाचल पुलिस के एएसआई समेत दो की मौत
कार खाई में गिरी, हिमाचल पुलिस के एएसआई समेत दो की मौत
कार दुर्घटना में पांवटा तहसील से मृतक एएसआई कुलदीप गांव गोरखुवाला-श्यामपुर और रमन कुमार सालवाला के रूप में पहचान बताई।
देश आदेश पांवटा साहिब
उत्तराखंड थाना कालसी पर फ़ोन द्वारा सूचना मिली कि कोटी रोड पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गयी है। इस सूचना पर तत्काल थाना कालसी पुलिस मौके पर रेस्क्यू equipment के रवाना हुई तथा साथ ही चकराता स्थित sdrf को भी मौके पर तत्काल रवाना हेतु अवगत कराया गया।
मौके पर पहुचकर ग्रामीणों की सहायता से कार में घायल अवस्था फंसी एक महिला को करीब 200 मीटर गहरी खाई से निकलकर 108 के माध्यम से वहाँ से नजदीकी हॉस्पिटल विकासनगर सीएचसी अस्पताल में भेज गया, तथा कार में अन्य दो व्यक्ति जिनकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी , मृतकों को एसडीआरएफ की मदद से गहरी खाई से निकला जा रहा है, जिस स्थान पर यह दुर्घटना हुई वह टिक्कड़धार है, जो कि कालसी से करीब 55 किमी दूर है, तथा उक्त दुर्घटना स्थल राजस्व क्षेत्र में होने के कारण संबंधित राजस्व उप0निरीक्षक को इसकी सूचना दी गयी है।
मृतकों की पहचान (54) कुलदीप कुमार निवासी गोरखुवाला जो रोहडू पुलिस में एएसआई के पद पर तैनात है, जबकि दूसरे मृतक (40) रमन कुमार पुत्र विष्णु गांव सालवाला जिला सिरमौर पांवटा साहिब के रूप में हुई ह।
घायल महिला की पहचान रेशमा देवी(36) पत्नी कुलदीप कुमार नि0 ग्राम धन्द्रवाड़ी डोडरा क्वार, जिला शिमला, हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है।
जांच से पाया गया कि दुर्घटना ग्रस्त कार alto k10 no. HP18 C 1518 में महिला सहित कुल 3 लोग सवार थे, जिसमे मृतक कुलदीप हिमाचल पुलिस में एएसआई के पद पर तैनात थे, इनके परिजनों तथा उच्चाधिकारी गणों को सूचित किया गया है।
हिमाचल पुलिस भी मोके पर पहुँच रही है। दुर्घटना के कारण के संबंध में जांच की जा रही हैं। उक्त घायल महिला के सम्बंध में जानकारी मिली कि पीएचसी कालसी चिकित्सक द्वारा महिला को मृत घोषित किया गया है।
उधर, इस सम्बंध में एसडीएम चकराता सौरभ असवाल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घायल को उपचार के लिए मेडिकल सेंटर भिजवा दिया गया है, जबकि मृतकों के शवों को खाई से बाहर निकाल कर शनाख्त करवाई जा
रही है। वहीं दुर्घटना के कारणों की जांच की जा
Originally posted 2022-01-11 22:53:42.