समाजसेवी एवं पूर्व प्रधान राकेश चौधरी उर्फ़ रॉकी की पुण्यतिथि पर अजौली में मनाया आठवां संकल्प दिवस
रमेश चौधरी बतौर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि जीपी अजौली प्रधान नरेंद्र चौधरी ने की शिरकत
जब भावुक हुए बड़े भाई व मुख्यातिथि, उनके जज्बे व कार्यशैली को किया सांझा
देश आदेश पांवटा साहिब
विकास खण्ड पांवटा के अंतर्गत आने वाले क्रांतिचेतना नवयुवक मंडल अजौली की ओर से हर बार की तरह इस बार भी खेल मैदान अजौली में पूर्व प्रधान फूलपुर व समाजसेवी स्व.श्री राकेश चौधरी की पुण्यतिथि के अवसर पर आठवां युवा संकल्प दिवस मनाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि रमेश चौधरी व विशिष्ट अतिथि ग्राम पंचायत प्रधान अजौली नरेंद्र चौधरी रहे।
आठवें युवा संकल्प दिवस के मौके पर सभी प्रकार की दौड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें 1600 मी. पुरुष वर्ग में अच्छर प्रथम, मुनासिब द्वितीय व यश तोमर तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर वर्ग में सुमित प्रथम, सौरभ द्वितीय, साहिल तृतीय स्थान पर रहे। 5000 मीटर पुरुष वर्ग में अच्छर प्रथम, शिवांश द्वितीय व साहिल तृतीय स्थान पर रहें। महिला वर्ग 100 मीटर में किरण प्रथम, अनुषिका द्वितीय व सोनिया तृतीय स्थान पर रही। 200 मीटर में अनुष्का प्रथम,सोनिया द्वितीय व मधु तृतीय स्थान पर रही।100 मीटर सीनियर वर्ग में अनिल प्रथम, लखवीर द्वितीय, दलजीत व जाहिद तृतीय स्थान पर रहे। 13 वर्ष से कम आयु वर्ग में हर्षित प्रथम,दिव्यांशु द्वितीय, व प्रशांत तृतीय स्थान पर रहे।
13 वर्ष से कम बालिका वर्ग में पलक प्रथम, आंचल द्वितीय व ईशा तृतीय स्थान पर रही। 100 मीटर 14 वर्ष के कम आयु पुरुष वर्ग में विशेष प्रथम, हितेश द्वितीय व साहिल तृतीय स्थान पर रहें।
पुरुष वर्ग में उत्कृष्ट एथलीट का पुरस्कार अच्छर व महिला वर्ग में उत्कृष्ट एथलीट का अवार्ड अनुषिका को दिया गया ।
जब भावुक हुए मुख्यातिथि, उनके जज्बे व कार्यशैली को किया सांझा
मुख्य अतिथि रमेश चौधरी ने भावुक होते हुए कहा कि उन का छोटा भाई स्व. राकेश चौधरी समाज के सभी वर्गों के साथ मिलकर कार्य करता था।सदैव समाजिक कार्यों व युवाओं कि हर तरह की समस्याओं के समाधान के लिए सदैव तत्पर रहता था। आज ही के दिन 9 वर्ष पूर्व एक सड़क दुर्धटना में उनकी मृत्यु हो गई थी तब से प्रतिवर्ष युवक मंडल अजौली उनकी याद में उनकी पुण्यतिथि पर युवा संकल्प दिवस का आयोजन करता अा रहा है,जोकि हमारे परिवार व समाज के लिए गौरव का विषय है। प्रतिवर्ष होने वाले इस दिवस में परिवार सदैव युवक मंडल का सहयोग करता रहेगा।
ग्राम पंचायत प्रधान अजौली नरेंद्र चौधरी ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए खेलकूद प्रतियोगिताओं का होते रहना अति आवश्यक है, जिससे कि युवा नशे की चपेट में आने से बच जाते हैं।मुख्य टूर्नामेंट कोच सतवीर सिंह ने बताया कि युवाओं को कोचिंग की आवश्यकता रहती हैं, जिससे कि वह सही दिशा में खेल का चुनाव कर सकते हैं।
मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने ने युवक मंडल को क्रमश 3100-3100 हो रुपए की राशि भेंट की।
इस मौके पर क्रांतिचेतना नवयुवक मंडल अजौली अध्यक्ष सुनील चौधरी ,सचिव मिथुन सिंह, उपाध्यक्ष दलजीत सिंह,सहसचिव लखबीर सिंह, वार्ड सदस्य कृष्णा देवी, वीरेंद्र सिंह, अनिल चौधरी, श्यामलाल, सदीक मोहम्मद, सीताराम, नरेश फौजी, नंदकिशोर, सतवीर सिंह, नरेश कुमार, अशोक कुमार, सोहनलाल, आशु, धर्मपाल, प्रदीप कुमार, सुरेंद्र पाल, परमानंद, प्रदीप कुमार, जगमेल आदि युवाओं ने भाग लिया।
Originally posted 2022-01-28 12:57:48.