Nov 21, 2024
Latest News

बड़ी राहत: कार में अकेले यात्रा करने पर मास्क लगाना अनिवार्य नहीं

बड़ी राहत: कार में अकेले यात्रा करने पर मास्क लगाना अनिवार्य नहीं

देशआदेश ब्यूरो डेस्क

राजधानी दिल्ली में कोरोना के हालात को लेकर शुक्रवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक हुई जिसमें राजधानी में कोरोना नियमों को लेकर कई ढील दी गई है। इस बैठक में कार में अकेले सवाल चालक को मास्क पहनने के नियम से भी छूट दी गई है।

 

मालूम हो कि इस नियम को लेकर हाईकोर्ट में भी याचिका डाली गई थी जिसे लेकर न्यायालय ने नाराजगी भी जताई थी। सूत्रों के अनुसार आज की बैठक में कार चलाने वालों को बड़ी राहत दी गई है। इसके अनुसार कार में अगर सिर्फ चालक हो तो उसे मास्क पहनने की जरूरत नहीं होगी।

हाईकोर्ट ने क्या कहा था

उच्च न्यायालय ने बीते मंगलवार को दिल्ली सरकार के उस आदेश को बेतुका करार दिया था जिसमें कोविड -19 के संदर्भ में अकेले ड्राइविंग करते समय मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया था। अदालत ने दिल्ली सरकार से पूछा कि यह निर्णय अभी भी लागू क्यों है, यह दिल्ली सरकार का आदेश है आप इसे वापस क्यों नहीं लेते। यह वास्तव में बेतुका है।

न्यायमूर्ति विपिन सांघी और न्यायमूर्ति जसमीत सिंह की पीठ ने कहा आप अपनी कार में बैठे हैं और आपको मास्क पहनना चाहिए? पीठ ने दिल्ली सरकार के वकील से कहा यह आदेश क्यों प्रचलित है? आप इस मुद्दे पर सरकार से जवाब लेकर इसे स्पष्ट करें।

पीठ ने यह टिप्पणी तब की जब दिल्ली सरकार के वकील ने अपनी मां के साथ कार में बैठकर कॉफी पीते हुए मास्क नहीं पहनने के लिए एक व्यक्ति का चालान किए जाने की घटना को साझा किया।

सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ता राहुल मेहरा ने उच्च न्यायालय के एकल न्यायाधीश के 7 अप्रैल 2021 के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने निजी कार चलाते समय मास्क नहीं पहनने पर चालान लगाने के दिल्ली सरकार के फैसले में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया था।

उन्होंने कहा कोई व्यक्ति कार में बैठा है और 2,000 रुपये का चालान किया जा रहा है। एकल न्यायाधीश का आदेश बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा जब डीडीएमए द्वारा आदेश पारित किया गया था तो स्थिति अलग थी और अब महामारी लगभग खत्म हो गई है

Originally posted 2022-02-04 13:56:04.