Jul 27, 2024
CRIME/ACCIDENT

बाएंकुआ में चोरी कर भाग रहे दो शातिर ग्रामीणों ने धरे

बाएंकुआ में चोरी कर भाग रहे दो शातिर ग्रामीणों ने धरे

दो माह पहले भी पकड़े गए थे चोरी करते हुए दो आरोपी

देशआदेश पांवटा साहिब

पांवटा साहिब थाना के तहत पड़ने वाले ग्राम बाएंकुआ के ग्रामीणों ने चोरी कर भागते हुए दो आरोपियों को रंगे हाथ दबोचा है। आरोपियों से स्थानीय बिजली विभाग के ठेकेदार की वर्कशॉप से चोरी बिजली तार, दो नग ब्रेस प्लेट बरामद किए हैं। जबकि, इनके चार साथी काफी सामान लेकर भागने में कामयाब हो गए।
विज्ञापन

इस मामले में बाएंकुआ निवासी अधिवक्ता शशिपाल चौधरी पुत्र गोरखू राम ने पांवटा थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस को दी शिकायत में शशिपाल ने बताया कि उसका छोटा भाई भगवान सिंह एचपीएसईबी बिजली विभाग का ठेकेदार है। वह रिहायशी घर के पीछे ही अपनी वर्कशॉप संचालित करता है। वर्कशॉप में कई बार पहले भी चोरी हो चुकी है।

लगभग दो माह पहले भी चोरी करते हुए दो आरोपी मौके पर पकड़े गए थे लेकिन चोरों को गरीब परिवार से होने के कारण चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था। इस रविवार को शाम तीन बजे वही चोर वर्कशॉप से चोरी करके भाग रहे थे जिसे मेरे परिजनों, पड़ोसी राम प्रसाद व जय किशन समेत अन्य ग्रामीणों ने घेरा डालकर दबोच लिया।

मौके पर दोनों चोरों ने अपने नाम गोविंदा व आशिकी बताए हैं। इनके पास से एक बाइक पर रखी बिजली की तारें और दो नग ब्रेस प्लेट मौके से बरामद हुई हैं। उन्होंने कहा कि इनके चार साथी दो अलग-अलग बाइकों पर सवार थे जो वर्कशॉप से दस नग ब्रेस प्लेट (लोहे की) व आठ नग स्टसेट और करीब 50किग्रा नट बोल्ट भी चोरी कर ले गए हैं।

पांवटा थाना के मुख्य आरक्षी भूपेंद्र सिंह की टीम ने शिकायत मिलने पर इस मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। डीएसपी पांवटा बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि की है।

Originally posted 2022-02-07 23:43:20.