Nov 21, 2024
LOCAL NEWS

शिलाई के कुसेनू ग्राम में लगा वित्तीय साक्षरता शिविर

शिलाई के कुसेनू ग्राम में लगा वित्तीय साक्षरता शिविर:मामचंद

न्यूज़ देशआदेश

शिलाई-हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक द्वारा संचालित नाबार्ड द्वारा वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन शाखा प्रबन्धक शिलाई मामचंद शर्मा की अध्यक्षा मे ग्राम पंचायत बाली कोटि के कुसेनु गांव में लगा।

शिविर में उपस्थित लोगों को शाखा प्रबन्धक ने बैंक से संबंधित जानकारी प्रदान की, जिसमे कि विभिन्न प्रकार के ऋण डिपॉजिट आरडी, एचपीडी एवं इंश्योरेंस जैसे कई योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया।

डिजिटल बैंकिंग गूगल पे , फोन पे हिमपेसा पैसा मोबाइल बैंकिंग के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई तथा ऑनलाइन लेनदेन करते समय एटीएम कार्ड नंबर ओटीपी तथा अन्य गोपनीयता को किसी से साझा ना करें तथा ऑनलाइन ठगी से बचे।

शिविर में ग्राम पंचायत बाली कोटि के पूर्व उप प्रधान उदय राम, हीरा सिंह, दया राम, महिला मंडल सदस्य, स्वयं सहायता समूह परशु राम की महिलाएं एवं समस्थ ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Originally posted 2022-03-04 14:22:50.