Dec 13, 2024
CRIME/ACCIDENT

Good Work : डोरियोंवाला मंदिर में हुई चोरी का आरोपी पुलिस के शिकंजे में

Good Work : डोरियोंवाला मंदिर में हुई चोरी का आरोपी पुलिस के शिकंजे में

सीसीटीवी फुटेज व स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने दबोचा, लेंगे हिसाब

देशआदेश पुरुवाला

शिव मंदिर डोरियोंवाला में रविवार को हुई चोरी की वारदात पर पुलिस ने 12 घंटे के भीतर आरोपी को ढूंढ निकाल लिया।

रविवार को डोरियोंवाला मंदिर कमेटी ने सीसीटीवी फुटेज समेत पुलिस को मंदिर में हुई चोरी की शिकायत सौंपी थी। जिसके आधार पर पुलिस ने चोरी के मामले का वर्क आउट तेज किया। राजबन पुलिस एचसी भागवत प्रसाद व टीम ने शिव मंदिर डोरियोंवाला में मूर्ति के शीशे तोड़ने व नकदी राशि को चोरी करने के जुर्म में शातिर चोर को पुलिस ने शातिर को 12 घंटे के भीतर खोज निकाला और गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान शमशेर अली निवासी गांव काहनुवाला पंचायत फूलपुर शमशेरगढ़ का रहने वाला बताया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच एवं कार्रवाई शुरू कर दी। उधर, डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर ने मामले की पुश्टि की है !

Originally posted 2022-03-14 13:55:33.