Dec 13, 2024
BUSINESS

पशुपालकों को राहत: मिल्कफेड ने दो रुपए बढ़ाए दूध के दाम

पशुपालकों को राहत: मिल्कफेड ने दो रुपए बढ़ाए दूध के दाम

अमूल और वेरका ने पहले ही प्रति लीटर दूध के दाम दो रुपये बढ़ा दिए, उपभोक्ताओं को जेब करनी होगी ढीली

देशआदेश शिमला

अमूल और वेरका के बाद अब मिल्कफेड ने भी प्रति लीटर दूध के दाम दो रुपये बढ़ा दिए हैं। मिल्कफेड का खुला दूध पहले 40 रुपये प्रति लीटर था, जो अब 42 रुपये में मिलेगा। आधा लीटर दूध का पैकेट 25 के बजाय 26 रुपये में मिलेगा। मिल्कफेड के चेयरमैन निहाल चंद शर्मा ने बताया कि बढ़े हुए दाम लागू कर दिए गए हैं।

निहाल चंद ने बताया कि बजट घोषणा के अनुसार एक अप्रैल से पशुपालकों से लिए जाने वाले प्रति लीटर दूध की खरीद दो रुपये बढ़ाई जा रही है। पशुपालकों को अब प्रति लीटर 28.95 रुपये दिए जाएंगे। प्रदेश में मंडी, कांगड़ा, सोलन और शिमला में मिल्क प्लांट हैं।

रोजाना 1.20 लाख लीटर दूध की खरीद पशुपालकों से की जाती है। प्रतिदिन एक लाख लीटर दूध बिकता है जबकि 20 हजार लीटर दूध से अन्य उत्पाद तैयार किए जाते हैं। उल्लेखनीय है कि आने वाले समय में मिल्कफेड के पनीर, दही, मिठाइयों और फलेवर मिल्क के दामों में भी बढ़ोतरी की जा सकती है।

Originally posted 2022-03-14 22:59:17.