ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी को दी मारपीट करने की धमकी, मामला दर्ज
न्यूज़ देश आदेश

शिलाई विद्युत विभाग में कार्यरत कर्मचारी ने एक व्यक्ति के खिलाफ ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी को मारपीट करने की धमकी तथा अभद्र भाषा का प्रयोग करने की शिकायत शिलाई पुलिस को दी है। पुलिस ने कर्मचारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जा शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उप मण्डल शिलाई के विद्युत विभाग में सहायक अभियन्ता के पद पर तैनात अंकुर पुत्र रघुवीर सिंह निवासी अम्बोया, पांवटा साहिब ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि जब यह ड्यूटी पर था तो दलीप सिंह सुपुत्र कल्याण सिंह निवासी ग्राम शिलाई ने उनके साथ बदतमीजी तथा स्थानीय भाषा मे अभद्र भाषा में मार-पिटाई करने की धमकी दी। शिकायतकर्ता ने कहा कि उक्त व्यक्ति की विद्युत मीटर के बिल से संबंधित शिकायत थी और इसी ऑनलाईन कंप्लेंट के संदर्भ में वह उक्त व्यक्ति के मकान व दुकान में गए तो उन्होंने स्थानीय लोगों के सामने इस तरह का दुर्व्यवहार किया गया। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि उक्त व्यक्ति के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने मारपीट करने की धमकी देने के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए। शिलाई पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है डीएसपी पांवटा वीर बहादुर सिंह ने मामले की पुष्टि की।

Originally posted 2019-12-23 06:29:52.
