Dec 12, 2024
POLITICAL NEWS

पूर्व युकां प्रदेश अध्यक्ष का AAP में जाना उनका निजी स्वार्थ व अत्यधिक दुर्भाग्यपूर्ण: युकां

पूर्व युकां प्रदेश अध्यक्ष का AAP में जाना उनका निजी स्वार्थ व अत्यधिक दुर्भाग्यपूर्ण

पहले से ही इनकी नियत व नीति कांग्रेस को कमजोर करने की रही, पांवटा के बाद पंजाब की जिम्मेवारी एक सबक:प्रदीप/मोहब्बत

न्यूज़ देशआदेश 

कांग्रेस को अलविदा कह कर आम आदमी पार्टी में पूर्व युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का शामिल होना उनका निजी स्वार्थ व अत्यधिक दुर्भाग्यपूर्ण है। यह बात युवा कांग्रेस पांवटा साहिब मण्डल उपाध्यक्ष मोहब्बत अली एवं भगानी जोन कांग्रेस अध्यक्ष व मजदूर नेता प्रदीप चौहान ने अपने बयान में कही।

उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनावों में इन्होंने ही पांवटा साहिब के कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ कार्य कर पांवटा साहिब में कांग्रेस को कमजोर किया।

हाल ही में पंजाब विधानसभा चुनावों हेतु इनकी जिम्मेदारी पंजाब के कई क्षेत्रों में लगी थी वहाँ भी इनके जिम्मेदारी वाले क्षेत्रों से कांग्रेस प्रत्याशी बुरी तरह से हारे। क्योंकि इनकी नियत व नीति कांग्रेस को कमजोर करने की हमेशा से रही है।

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस मजबूत है एवं पांवटा साहिब में आगामी विधानसभा चुनावों में युवा कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने में अहम योगदान देने जा रहे हैं। अपितु सभी युवा कांग्रेस के साथियों से निवेदन है स्वार्थी नेताओं के पीछे न लग कर एकजुट रह कर कांग्रेस को मजबूत करें।

Originally posted 2022-03-21 13:00:52.