Nov 23, 2024
LOCAL NEWS

नाग देवता मंदिर स्थित नंसैर में आयोजित श्री मद्भागवत का चौथा दिन

नाग देवता मंदिर स्थित नंसैर में आयोजित श्री मद्भागवत का चौथा दिन

कथा ब्यास ने अपनी मधुर वाणी से सैकड़ों श्रद्धालुओं को कराया कथा का रसपान

न्यूज़ देशआदेश

उपमंडल पांवटा के गिरिपार डोबरी सालवाला पंचायत के नाग देवता मंदिर स्थित नंसैर में आयोजित श्री मद्भागवत पुराण कथा के चौथे दिन कथा ब्यास प्रदीप सारस्वत जी महाराज ने अपनी मधुर वाणी से भागवत कथा का श्रवण करने आए सैकड़ों श्रद्धालुओं को कथा का रसपान कराया, वैराग्य ज्ञान और भक्ति का सुंदर वर्णन करते हुए कहा कि त्याग व तपस्या के मार्ग से मोक्ष तक ले जाए वही भागवत कथा होती है।

कथा अज्ञान के पर्दे को हटाती है। प्रेम की कथा का वर्णन करते हुए उन्होंने आतम देव के पुत्र धुंधकारी एवं गोकर्ण की कथा का वृतांत सुनाते हुए कहा कि पहले फसल खराब होती थी अब नस्ल खराब हो रही है।

प्रदीप सारस्वत जी ने सिरमौर को देवभूमि का वर्णन बताते हुए वराह अवतार, श्री भगवान परशुराम जमदग्नि ऋषि रेणुका जी के अलावा अन्य देवी-देवताओं का वर्णन किया उन्होंने जाती पाती पर प्रहार करते हुए कहा कि समाज जातियों में बांट रहा है जिसके आगामी समय में परिणाम घातक।

 

इस दौरान पांवटा कांग्रेस युवा नेता अरिकेश जंग, मजदूर नेता एवं कांग्रेस भगानी जोन अध्यक्ष प्रदीप चौहान, भाटांवाली पंचायत प्रधान राकेश चौधरी समेत गांव के श्रद्धालु भक्त रमेश चंद शमवाल, राजेन्द्र शर्मा सोंलिया, कुंदन शर्मा गतवाल, रामचंद्र, वीरेंद्र, प्रेम सिंह प्रधान, विनोद आदि ने नाग देवता मंदिर में माथा टेका तथा भागवत कथा सुनने का आनंद लिया।

Originally posted 2022-04-05 15:15:11.