Nov 12, 2024
POLITICAL NEWS

ब्लॉक कांग्रेस पांवटा का जनसंपर्क अभियान:अश्वनी

बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से आम जनमानस परेशान:किरनेश जंग

देशआदेश पांवटा साहिब

ब्लॉक कांग्रेस पांवटा साहिब की ओर से जनसंपर्क अभियान बातामंडी में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अश्वनी शर्मा की अध्यक्षता में चलाया गया।

वहीं विशेष तौर पर पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग भी उपस्थित रहे। वहां पहुंचने पर स्थानीय लोगों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।अपने संबोधन में पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने स्थानीय लोगो का धन्यवाद किया।

चौ किरनेश जंग बीजेपी सरकार और ऊर्जा मंत्री पर भी खूब बरसे । उन्होंने कहा पांवटा साहिब के शहर की बात करो चाहे गांव की बिजली के कटो से आम जन मानस परेशान है।

बेरोजगारी चरम सीमा पर है।पुलिस का पेपर लीक होने पर मंत्री जी कुछ बोलने को त्यार नहीं है सरकार रोजगार देने में पूरी तरह से फेल साबित हुई है।उसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए ।

स्वास्थ्य सुविधाओं का बुरा हाल है।हॉस्पिटल में डॉक्टर नहीं है स्टाफ नही है।कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है।सत्ता भोगी सत्ता का आनंद ले रहे है।अपने चहेतों को ट्यूबेल हैंडपंप बांटे जा रहे है। जहां जरूरत है उनको नही मिल रहा है।आने वाले समय में जनता बीजेपी को खूब अच्छे से जवाब देगी।

उनके साथ भाटोंवाली पंचायत प्रधान राकेश चौधरी, उप प्रधान गुमान सिंह,इंटक अध्यक्ष सुभाष शर्मा,पतलियो पूर्व प्रधान दाता राम,गुरदीप सिंह, गुलमोहमद , बसीर, रणबीर सिंह, सरन गिल,हरजीत सिंह, मांगी गिल,इंद्रजीत गिल,शमशाद अली,हरदेव सिंह,इकबाल सिंह,गुरसेवक गिल,हरजिंदर सिंह आदि भारी संख्या मैं लोग उपस्थित रहे।