खेल-खेल में नशे से दूर होंगे युवा, भगानी “एकता की जंग” क्लब ने शुरू की ये मुहिम
खेल-खेल में नशे से दूर होंगे युवा, भगानी “एकता की जंग” क्लब ने शुरू की ये मुहिम
न्यूज़ देश आदेश पांवटा साहिब
नशे के दलदल में फंसकर युवा चारों ओर से दुखों से घिर जाता है। युवाओं को चाहिए कि वह अपने माता-पिता के विश्वास को न तोड़ें और हमेशा नशे से दूर रहें। अब नशे का ट्रेेंड भी बदल रहा है। नशा स्कूली बच्चों से शुरू होकर पूरी पीढ़ी को तबाह कर रहा है। दवाओं से शुरू होने वाला नशा इंजेक्शन से शराब तक जा रहा है।
युवाओं का ध्यान नशे से हटाने के लिए चलाये गए अभियान के तहत नशा भगाओ खेल बढ़ाओ के तहत हर बार की भांति इस वर्ष भी नवयुवक मंडल “एकता की जंग”भगानी साहिब में दो दिवसीय ओपन वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। दो दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ 1अक्टूबर और समापन 2अक्टूबर को होगा है।
इस प्रतियोगिता में हिमाचल से बाहर के प्रदेशों की टीमें भी भाग ले सकती है।बाहर से आने वाली टीमों का रहने ओर खाने का प्रबंध भी कल्ब की ओर से किया जायेगा। विजेता टीम को 11000 और ट्रॉफी दी जाएगी।दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम को 5100 और ट्रॉफी दी जाएगी।
नवयुवक मंडल एकता की जंग संयोजक मोहब्बत अली ने कहा कि नशे से बचाने के लिए युवाओं का ध्यान आकर्षित करने के लिए हमे खेलों को बढ़ावा देना आवश्यक हो गया है।
Originally posted 2021-09-23 13:29:03.