Jul 27, 2024
Latest News

सिरमौर एसोसिएशन चंडीगढ़ और एन•एस•एस• ओपन यूनिट ने किया साइक्लोथॉन 1.0 का आयोजन

सिरमौर एसोसिएशन चंडीगढ़ और एन•एस•एस• ओपन यूनिट ने किया साइक्लोथॉन 1.0 का आयोजन:दिनेश

देश आदेश चंडीगढ़

विश्व साइकिल दिवस, 2022 को चिह्नित करने के लिए सिरमौर एसोसिएशन चंडीगढ़ (SAC) के साथ एन•एस•एस• ओपन यूनिट (NSS) ने साइक्लोथॉन 1.0 का आयोजन चंडीगढ़ में किया (सेक्टर 15 से गार्डन ऑफ साइलेंस, सुखना लेक, चंडीगढ़ तक किया) /

साइक्लोथॉन 1.0 में बतौर मुख्य अतिथि श्री संजय टंडन (हिमाचल भाजपा सह प्रभारी और कम्पीटेंट फाउंडेशन के निदेशक), चंडीगढ़ उप निदेशक स्कूल शिक्षा श्रीमती नीना कालिया विशिष्ट अतिथि रहे।

साइक्लोथॉन 1.0 को श्री संजय टंडन द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

एन•एस•एस• ओपन यूनिट के सदस्यों के साथ-साथ स्कूल कॉलेजों एवं विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लिया /
उद्घाटन भाषण में श्री संजय टंडन ने युवाओं को साइकिलिंग के साथ स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया और इस नेक पहल के लिए सिरमौर एसोसिएशन चंडीगढ़ के कार्यकर्ताओं और एन•एस•एस• ओपन यूनिट को बधाई दी।

> बुद्ध गार्डन, सुखना लेक में पर्यावरण और ध्यान पर एक संवाद सत्र आयोजित किया गया, जिसे विशिष्ट अतिथि श्री अमृत ​​सागर (अध्यक्ष सेवा भारती पंजाब एवं चंडीगढ़) द्वारा संबोधित किया गया, साथ ही साथ पंजाब विश्वविद्यालय से डॉ. अरुण बंसल( सामाजिक पदार्थ के प्रशासक), और श्रीमती जतिंदर कौर सामाजिक पदार्थ एवं स्कूल और कॉलेजों के उपस्थित एन•एस•एस• कार्यक्रम अधिकारियों ने शिरकत की।

इस मोके पर सिरमौर एसोसिएशन चंडीगढ़ के प्रधान मयंक शर्मा ने कहा की हमें साइकलिंग को अपने दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए, स्वस्थ शरीर और स्वछ पर्यावरण के लिए अति आवश्यक है ! किसी भी तरह के नशे आदि से दूर रहना चाहिए / एसोसिएशन के संरक्षक दिनेश चौहान ने कहा कि ऐसी मुहिम का सिरमौर एसोसिशन चंडीगढ़ आगे भी ऐसे आयोजन करेगें। सिरमौर एसोसिएशन चंडीगढ़ उप प्रधान के डी चौहान,पूर्व स्पोर्ट्स इंचार्ज विक्की नोटियाल, PGI सेवा प्रमुख जय प्रकाश शर्मा, मिडिया इंचार्ज अनिल, कपिल शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के आयोजक एन•एस•एस• कार्यक्रम अधिकारी Er. बिनेश भाटिया ने यूनिट कॉर्डिनेटर सुश्री रितिका वर्मा, कार्यकारी सदस्यों श्री रविंदर चौहान और सुश्री नितिका के इस मेगा इवेंट के सराहनीय प्रयासों सराहना की।

अंत में स्वयंसेवकों को फिट इंडिया अभियान का नेतृत्व करने के लिए प्रेरित किया गया और नियमित साइकिल चलाने और शहर में प्रदूषण को कम करने में योगदान देने का संकल्प लिया।

इस मेगा साइक्लोथॉन 1.0 में विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों एवं विश्वविद्यालय के लगभग 170 एन•एस•एस• स्वयंसेवकों एवं छात्र – छात्राओं ने भाग लिया, जो की विशिष्ट अतिथियों के साथ प्रमाण पत्र, जलपान और समूह तस्वीरों के वितरण के साथ समाप्त हुआ।