Dec 1, 2024
LOCAL NEWS

चेंबर ऑफ कॉमर्स, इकाई गोंदपुर में लगेगा रोजगार मेला:आईटीआई के प्रधानाचार्य

पांवटा साहिब: चेंबर ऑफ कॉमर्स, इकाई गोंदपुर में लगेगा रोजगार मेला:आई टी आई के प्रधानाचार्य

 क्षेत्र की विभिन्न नामी कंपनियां 200 प्रशिक्षु उम्मीदवारों का करेंगी चयन

इलेक्ट्रिशियन, टर्नर, वेल्डर, फिटर, मोटर मैकेनिक, कोपा तथा इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक व्यवसाय से संबंधित रखे जाएंगे

न्यूज़ देशआदेश

पांवटा साहिब: आई.टी.आई. पाँवटा साहिब द्वारा दिनांक 13.06.2022 को अप्रेंटिसशिप मेला चेंबर ऑफ कॉमर्स, गोंदपुर, पाँवटा साहिब में लगाया जा रहा है। यह जानकारी पांवटा आई टी आई के प्रधानाचार्य सुशील गर्ग ने दी है।

उन्होंने कहाकि इस मेले में क्षेत्र की विभिन्न नामी कंपनियां उम्मीदवारों का चयन करेंगी। लगभग 200 प्रशिक्षु इलेक्ट्रिशियन, टर्नर, वेल्डर, फिटर, मोटर मैकेनिक, कोपा तथा इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक व्यवसाय के रखे जाएंगे।

प्रधानाचार्य  ने  बताया कि इस मेले का स्थानीय कंपनियों एवं उम्मीदवारों को काफी लाभ मिलेगा। सभी इच्छुक प्रशिक्षुओं से निवेदन है कि वह 13.06.2022 को चेंबर ऑफ कॉमर्स, गोंदपुर, पाँवटा साहिब में आयोजित होने वाले इस मेले का लाभ उठाएं। अधिक जानकारी के लिए आई.टी.आई. पाँवटा साहिब के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।