Apr 6, 2025
LOCAL NEWS

प्राचीन मां भद्रकाली मंदिर भगानी में मां भगवती जागरण एवं भंडारे का आयोजन

प्राचीन मां भद्रकाली मंदिर भगानी में मां भगवती जागरण एवं भंडारे का आयोजन

देशआदेश

प्राचीन मां भद्रकाली मंदिर भगानी में विशाल मां भगवती जागरण एवं भंडारा का आयोजन किया जा रहा।

बुधवार 8 जून को 9:00 बजे रात्रि को जागरण होगा। वहीं अगले दिन बृहस्पतिवार 9 जून को प्रातः 7:00 बजे प्रसाद वितरण तथा दोपहर को अटूट भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।

विदित हो कि मां भगवती सामाजिक सेवा समिति एवं समस्त ग्रामवासी एवं जन सेवक की ओर से गंगा दशहरे के सुअवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भगानी स्थित प्राचीन मां भद्रकाली मंदिर में श्री महंत महेश गिरी महाराज शिष्य श्री धनराज गिरी महाराज एवं क्षेत्र की जनसेवक समाज की तरफ से बुधवार को विशाल जागरण तथा गुरुवार दोपहर को भंडारे का आयोजन किया गया है।

आप सभी प्रबुद्ध जनता से मां भगवती के जागरण में माता का आशीर्वाद लेने व प्रसाद व भंडारे में अवश्य समिलित होने की उम्मीद रहेगी।

Originally posted 2022-06-07 16:10:46.