Apr 4, 2025
POLITICAL NEWS

CM Bhagwant Mann: सोशल मीडिया में खूब ट्रोल हो रहे, मिजंर मेले को लेकर कह दी ये बात

CM Bhagwant Mann: सोशल मीडिया में खूब ट्रोल हो रहे भगवंत मान , मिजंर मेले को लेकर कह दी ये बात

लोग कहने लगे कि जिस पार्टी के नेताओं को हिमाचल के मेले, उत्सव व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जानकारी तक नहीं है, ऐसे लोग हिमाचल में क्या राजनीति करेंगे

देशआदेश

 

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सोशल मीडिया में खूब ट्रोल हो रहे हैं। दरअसल भगवंत मान शनिवार को हमीरपुर में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ यहां आयोजित शिक्षा संवाद कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे। इस दौरान केजरीवाल ने मंच पर आते ही कहा कि हमीरपुर उनके लिए नया नहीं है। वह तीन-चार बार हमीरपुर में होने वाले मिंजर मेले में बतौर कलाकार भाग ले चुके हैं।

उन्होंने आगे कहा कि यह मिंजर मेला हमीरपुर के खेल मैदान में आयोजित होता है। इस पर कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने खूब ठहाके मारे। वहीं आम आदमी पार्टी द्वारा इस कार्यक्रम का फेसबुक पेज पर लाइव प्रसारण किया गया। फेसबुक पर कई लोगों ने भगवंत मान को ट्रोल करते हुए पूछा कि हमीरपुर में मिंजर मेला कब से होने लगा है? असल में चंबा के चौगान में अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला होता है।

जबकि हमीरपुर में राज्य स्तरीय हमीर उत्सव होता है। लेकिन जैसे ही भगवंत मान की जुबान फिसली तो सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें कई तरह के कमेंट करके खूब ट्रोल किया। इससे आम आदमी पार्टी की फजीहत भी हुई। लोग कहने लगे कि जिस पार्टी के नेताओं को हिमाचल के मेले, उत्सव व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जानकारी तक नहीं है, ऐसे लोग हिमाचल में क्या राजनीति करेंगे

Originally posted 2022-06-11 16:16:06.