उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा है कि अवैध खनन रोकने के लिए सरकार गंभीर प्रयास कर रही है। इसके बावजूद यह अभी भी जारी है। अवैध खनन में संलिप्त लोग जांच चौकियों से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल कर रहे हैं।
उद्योग मंत्री ने वीरवार को खनन गतिविधियों को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि नालागढ़, ऊना, नूरपुर और पांवटा-साहिब अवैध खनन के लिए अत्यधिक संवेदनशील हैं। सड़क निर्माण और घरेलू जरूरतों सहित अन्य विकासात्मक कार्यों के लिए कच्चे माल की मांग बढ़ने से खनन नियमों के सख्त कार्यान्वयन और वैज्ञानिक तरीके से दोहन की जरूरत है।
उन्होंने खनन अधिकारियों को नियमित तौर पर खनन स्थलों की निगरानी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अवैध खनन से बचने तथा राजस्व अर्जित करने के लिए खानों के पट्टे के लिए अनुमतियां दी जानी चाहिए।
प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और पीड़ित परिवार को 20 हजार रुपये की फौरी राहत राशि दी। एसडीएम पांवटा साहिब जीएस चीमा ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।
हरिपुरखोल में मरियम पर उस समय दुख का पहाड़ टूट पड़ा जब बिजली की एचटी तार अचानक गिर गई। इस दौरान उसकी 5 भैंसों, एक गाय और 2 कटड़ों की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। 2 पशु झुलस गए हैं।