Jul 27, 2024
LOCAL NEWS

पांवटा में प्राकृतिक आपदाओं की सूचना के लिए पांच कंट्रोल रूप स्थापित

पांवटा में प्राकृतिक आपदाओं की सूचना के लिए पांच कंट्रोल रूप स्थापित

देश आदेश

 

पांवटा साहिब । उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिरमौर राम कुमार गौतम ने वीरवार को पांवटा उपमंडल में आपदा राहत एवं बचाव से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की।

उन्होंने अधिक वर्चुअली बैठक लेकर उपमंडलीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
उप मंडल अधिकारी पांवटा साहिब विवेक महाजन ने बताया कि पांवटा उपमंडल में मानसून के दौरान प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए सभी विभागों में आपसी समन्वय स्थापित किया गया है।

उन्होंने बताया कि उपमंडल पांवटा साहिब में मानसून के दौरान किसी भी प्राकृतिक आपदाओं की सूचना देने के लिए पांच कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग में स्थापित कंट्रोल रूम का नंबर 01704-222373 तथा नोडल अधिकारी का नंबर 9418153385 है।

इसी प्रकार जल शक्ति विभाग में स्थापित कंट्रोल रूम के नोडल अधिकारी का नंबर 9418087758 और विद्युत विभाग में स्थापित कंट्रोल रूम का नंबर 01704-222394 और नोडल अधिकारी का नंबर 7018804663 है।

 

नगर परिषद में स्थापित कंट्रोल रूम जो 24×7 सेवा देगा का नंबर 01704-222164 व नोडल अधिकारी का नंबर 9805601726 है। उन्होंने बताया कि किसी भी विभाग से संबंधित सूचना उपमंडल अधिकारी (ना.) कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम में 01704-224100 और नोडल अधिकारी तहीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री को नंबर 9418659000 पर दे सकते हैं।

एसडीएम ने बताया कि सभी विभागों की ओर से मानसून के दौरान किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है।