Jan 12, 2026
Latest News

गंगा के तेज बहाव में डूबा कांवड़िया, देवदूत बनी जल पुलिस ने बचाई जान

kanwar Yatra 2022: हर की पैड़ी में गंगा के तेज बहाव में डूबा कांवड़िया, देवदूत बनी जल पुलिस ने बचाई जान

देशआदेश

 

जल पुलिस की तत्परता से हरकी पैड़ी के पास एक कांवड़ की जान बच गई। गंगा में डूब रहे कांवड़िए के लिए जल पुलिस देवदूत बनी। गंगा के तेज बहाव में अलीगढ़ से कांवड़ लेने आए अमित कुमार का पांव फिसल गया।

 

कांवड़ मेला शुरू होते ही गंगा में कांवड़ियों के डूबने की घटनाएं भी शुरू हो गई है। ताजा मामला हरिद्वार के हर की पैड़ी क्षेत्र के पास का है, जहां पर गंगा में नहा रहा कांवड़ियां गंगा के तेज बहाव में पैर फिसलने से गिर गया। लेकिन जल पुलिस की तत्परता के कारण कांवड़िए को सकुशल बचा लिया गया।  इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

शनिवार सुबह हरकी पैड़ी के पास एक कांवड़िए की जान जल पुलिस की तत्परता से बच गई। गंगा में डूब रहे कांवड़िए के लिए जल पुलिस देवदूत बनी। अलीगढ़ से कांवड़ लेने आए अमित कुमार को जल पुलिस ने डूबने से बचाया। अमित  गंगा स्नान करते समय तेज बहाव में बह गया था जिसके बाद  जल पुलिस के गोताखोर सन्नी और विक्रांत ने अमित कुमार को बचाया।

 

 

Originally posted 2022-07-16 14:05:18.