Apr 3, 2025
CRIME/ACCIDENT

बड़ी ख़बर: हिमाचल पुलिस कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक मामले में सिरमौर से पहली गिरफ्तारी

HP police paper leak case: हिमाचल पुलिस कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक मामले में सिरमौर से पहली गिरफ्तारी

देशआदेश/पांवटा साहिब

 

प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक मामले में एसआईटी ने सिरमौर जिला से पहली गिरफ्तारी की है। नाहन विधानसभा क्षेत्र के कोलर गांव का आरोपी रमनदीप शिक्षा विभाग में ग्रेड दो अधीक्षक के पद पर तैनात है।

 

विस्तार

हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक मामले में एसआईटी ने सिरमौर जिला से पहली गिरफ्तारी की है। नाहन विधानसभा क्षेत्र के कोलर गांव का आरोपी रमनदीप शिक्षा विभाग में ग्रेड दो अधीक्षक के पद पर तैनात है। इससे पहले 29 मई 2016 को हुई प्रदेश पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा में हाईटेक तरीके से नकल करवाने के मामले में भी इसी आरोपी का हाथ था

इस मामले का पर्दाफाश होने के बाद आधा दर्जन आरोपियों के साथ रमनदीप को मुख्य आरोपी तय किया गया था, जिन्होंने नाहन के दो परीक्षा केंद्रों में दो अभ्यर्थियों को ब्लूटूथ, स्पाई कैमरा व हेडफोन आदि की मदद से नकल करवाई थी।

इस बार भी बहुचर्चित पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में रमनदीप की संलिप्तता पाई गई है। पुलिस के अनुसार रमनदीप इस मामले से जुड़े अन्य लोगों के संपर्क में था और दो अभ्यर्थियों को प्रश्नपत्र दिखाने के लिए चंडीगढ़ ले जाया गया था। दोनों ही अभ्यर्थियों नेे लिखित परीक्षा में अच्छे अंक भी हासिल किए।

फिलहाल, यह बात साफ नहीं हो पाई है कि आरोपी ने अभ्यर्थियों से इसकी एवज में कितने रुपये में सौदा किया था। प्रश्नपत्र लीक होने का मामला उजागर होते ही रमनदीप जैसे ही एसआईटी के निशाने पर आया तो वह भूमिगत हो गया था। करीब दो माह तक पुलिस ने रमनदीप पर निगरानी रखी और शुक्रवार देर रात को उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस अधीक्षक सिरमौर ओमापति जम्वाल ने आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड मांगा जाएगा ताकि इस मामले में गहनता से पूछताछ की जा सके।

 

पेपर लीक मामले में अब तक 171 गिरफ्तारियां
पुलिस कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक मामले में  अब तक पेपर लीक मामले में 116 अभ्यर्थियों समेत  कुल 171 आरोपी गिरफ्तार किए हैं। इनके खिलाफ शिमला, कांगड़ा और सोलन के अर्की कोर्ट में तीन चार्जशीट दायर की जा चुकी हैं। 3 जुलाई को दोबारा लिखित परीक्षा कराई गई है। अब विशेष जांच टीम (एसआईटी) प्रिंटिंग कमेटी में शामिल आईपीएस अधिकारियों से पूछताछ कर रही है। अब तक इस मामले में दो पुलिस अधिकारियों से पूछताछ की जा चुकी है। इसमें परीक्षा कमेटी के अध्यक्ष आईजी जेपी सिंह और एक अन्य आईपीएस अधिकारी शामिल है।

Originally posted 2022-07-16 23:34:13.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *