Feb 16, 2025
LOCAL NEWS

बैंक प्रबंधक अजय गोयल स्पार्क वार्षिक समारोह में उपमुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित

बैंक के स्पार्क वार्षिक समारोह में उपमुख्यमंत्री के हाथों बैंक प्रबंधक अजय गोयल सम्मानित

“ब्याज आय में प्रतिशत की वृद्धि” में ग्रेड-2 शाखा सालवाला-पुरुवाला रही अव्वल

देशआदेश

हिप्र राज्य सहकारी बैंक की  शाखा सालवाला-पुरुवाला को शिमला पीटरहॉफ में
आयोजित कार्यक्रम में बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया ।

बैंक के स्पार्क वार्षिक समारोह में प्रदेश भर
में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली बैंक की
शाखाओं को सम्मानित किया गया।

इसमें वर्ष 2022-23 के लिए
ब्याज आय में प्रतिशत की वृद्धि में ग्रेड-2 शाखा की श्रेणी में  शाखा सालवाला-पुरुवाला को राज्य की सर्वश्रेष्ठ शाखा का पुरस्कार दिया गया।

यह पुरस्कार बैंक के प्रबंधक अजय गोयल ने सालवाला-पुरुवाला शाखा के प्रबंधक अजय गोयल को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री
मुकेश अग्निहोत्री के हाथों से ट्राफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

बैंक प्रबंधक अजय गोयल ने इस उपलब्धि का श्रेय शाखा के सभी कर्मचारियों को दिया।

उन्होंने क्षेत्र की जनता का भी उनपर
भरोसा जताने के लिए आभार प्रकट
किया है।