चुनावी ताल ठोकते हुए बड़े नेताओं से मुलाकात का दौर जारी
*चुनाबी ताल ठोकते हुए बड़े नेताओं से मुलाकात का दौर जारी:जोगेंद्र
*इस बार पार्टी हाईकमान ने मुझ पर भरोसा जताया तो टूटेंगे सारे रिकॉर्ड-जगदीश चौधरी*
देशआदेश
लगातार मुलाकातों का दौर जारी रखते हुए पौंटा विधान सभा के कांग्रेस के कदावर नेता जगदीश चौधरी ने मीडिया से वार्ता में सीधे तौर पर कहा है कि लोग भाजपा से खपा है। क्षेत्र में कांग्रेस का जनाधार बढ़ता जा रहा। राज्य में कांग्रेस की बन कर ही रहेगी। यदि पार्टी हाईकमान इस बार भरोसा जताती है तो जहां पौंटा के सभी रिकार्ड टूटेंगे वहीं बड़ी जीत का परचम भी लहरायेंगे ।
*आज लगातार दूसरे दिन प्रदेश कांग्रेस प्रचार समिति के अध्यक्ष व टिकट वितरण समिति सदस्य सुखविंदर सिंह से मुलाकात की*
इन लगातार हो रही मुलाकातों के आने वाले चुनाबों में कई मायने निकाले जाने लगे हैं। जगदीश चौधरी का अपने समर्थकों के साथ बड़े नेताओं से मिलना पौंटा की राजनीति में बड़े बदलाव की ओर इशारा भी करता है।
मौजूद समय मे राजनीतिक सरगर्मियां हिमाचल में तेज हुई है और साथ ही नेताओं की हलचल भी तेज़ हुई है । आने वाले समय मे पौंटा में किसका परचम लहराएगा यह सीधे कहना तो मुश्किल है लेकिन जिस तरह जगदीश चौधरी ने अपनी ताल ठोकी है उससे चौधरी समुदाय में एक खास चर्चा का विषय बना हुआ ।
अगर जातीय समीकरण देखे जाते हैं तो उक्त विधान सभा क्षेत्र 25000 – 30000 के करीब चौधरी जनसँख्या बाला यह क्षेत्र है, जिसमे चौधरियों में एक खास पकड़ रखते है जगदीश चौधरी व यह समुदाय भी इस वार नए चेहरे की उम्मीद में हैं ।
लोगों का रुझान जगदीश की ओर इशारा तो करता ही है, व लगातार मुलाकातों का दौर भी।देखना यह है अब अगली मुलाकात आने वाले समय मे कही प्रदेश अध्यक्ष की ओर इशारा तो नही करती।
इस मौके पर जगदीश चौधरी जोगिंदर चौधरी प्रधान ग्राम पंचायत निहालगढ़व हरीश चौधरी आदि मौजूद रहे