Nov 21, 2024
LOCAL NEWS

पांवटा साहिब:  मंकी कैचिंग टीम ने शहर से पकड़े 116 बंदर

 

पांवटा साहिब:  मंकी कैचिंग टीम ने शहर से पकड़े 116 :DFO

ऊना से पहुंची विशेष टीम, बंदरों को पकड़ कर पिंजरा-बंद व नसबंदी कर पहुंचाएं मंकी स्टरलाइजेशन सेंटर:DFO

देशआदेश

वनमण्डल पांवटा की मंकी कैचिंग टीम द्वारा गत एक सप्ताह में पांवटा क्षेत्र से 116 बंदर पकड़े गए। इनको पकड़ने के लिए विशेष टीम ऊना से बुलाई गई, जिसने विभिन्न कॉलोनियों से बंदरों को पकड़ कर पिंजरा-बंद किया व नसबंदी करने हेतु पांवटा स्थित मंकी स्टरलाइजेशन सेंटर में भेजा गया।

नसबंदी करने पश्चात बंदरों को जंगल में छोड़ा गया है। मंकी कैचिंग अभियान के दौरान पांवटा अनाजमंडी क्षेत्र, गुलाबगढ़ व सन फार्मा से बड़ी संख्या में बंदर पकड़े गए।

चूंकि बंदरों के द्वारा मंकी कैचिंग वाहन व टीम की पहचान करने के कारण एक समय के बाद बंदर पकड़ने की रफ्तार कम हो जाती है इसलिए बंदर पकड़ने के अभियान का अगला चरण सितंबर माह के अंत में शुरू किया जाएगा।

जनमानस से बंदरों को खाना न देने व नगर पालिका से शहरी क्षेत्र में खुले में फैले कचरे का तुरंत निराकरण करने की अपील।