Aug 16, 2025
HIMACHAL

हिमाचल में 39 हाई और 34 वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों का घटेगा दर्जा

Himachal News : हिमाचल में 39 हाई और 34 वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों का घटेगा दर्जा, जानें क्यों लिया गया ये फैसला

Himachal status of 39 high and 34 senior secondary schools in Himachal will be reduced

हिमाचल प्रदेश में 39 हाई और 34 वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों का दर्जा घटेगा। विद्यार्थियों की कम संख्या वाले इन स्कूलों को मर्ज करने की जगह सरकार ने डाउन ग्रेड करने का फैसला लिया है। डाउनग्रेड होने वाले स्कूलों से शिक्षकों और गैर शिक्षकों के अन्य आवश्यकता वाले शिक्षण संस्थानों में तबादले होंगे। शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों को डाउनग्रेड करने से संबंधित सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं। जल्द ही इस बाबत अधिसूचना जारी होगी। जिन स्कूलों का दर्जा घटेगा, वहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों को अन्य नजदीकी स्कूलों में दाखिले दिलाए जाएंगे।

 

 

 

 

 

 

 

 

विद्यार्थियों की कम संख्या वाले 73 उच्च और वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों का दर्जा कम किया जाना है। इसके तहत दस विद्यार्थियों की संख्या वाले 16 वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों का दर्जा कम कर उच्च स्कूल बनाने को कहा गया है। यहां पढ़ने वाले बच्चों को पांच किलोमीटर के दायरे में आने वाले स्कूल में दाखिले दिलाए जाएंगे। 18 वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में पांच से कम विद्यार्थी मिले हैं। इन स्कूलों का दर्जा भी कम होगा। यहां पढ़ने वाले बच्चों के लिए नए स्कूल पांच किलोमीटर से अधिक दूरी पर स्थित हैं। इसके अलावा 39 हाई स्कूलों का दर्जा कम कर मिडल किया जाएगा। यहां पढ़ने वाले बच्चों को तीन से चार किलोमीटर के दायरे वाले स्कूलों में शिफ्ट किया जाएगा।

उधर, प्रदेश में कम छात्र और छात्राओं की संख्या वाले 78 स्कूलों को मर्ज कर सह शिक्षा स्कूल बनाने में अभी समय लगेगा। जिला और ब्लॉक स्तर पर 39 स्थानों में लड़कें और लड़कियों के अलग-अलग स्कूल चल रहे हैं। इन स्कूलों को मर्ज कर सह शिक्षा बनाया जाना है। जिस स्कूल में आधारभूत ढांचा अधिक होगा, वहां पहली से दसवीं कक्षा तक के सह शिक्षा स्कूल चलेंगे।

 

 

 

 

मर्ज किए 443 प्राइमरी और मिडल स्कूलों को शिफ्ट करने की प्रक्रिया पूरी
प्रदेश में विद्यार्थियों के शून्य दाखिलों वाले 103 स्कूल बंद कर दिए गए हैं। दस छात्र संख्या वाले 443 स्कूल मर्ज करने की अधिसूचना जारी कर दी गई है। इन स्कूलों को शिफ्ट करने की प्रक्रिया पूरी कर दी गई है। इनमें 203 प्राइमरी स्कूल ऐसे हैं, जहां विद्यार्थियों की संख्या पांच से कम है। इन स्कूलों को दो किलोमीटर के दायरे में आने वाले अन्य स्कूलों में मर्ज किया गया है। पांच से कम विद्यार्थियों की संख्या वाले 142 प्राइमरी स्कूल ऐसे हैं, जिनके दाे किलोमीटर के दायरे में अन्य स्कूल नहीं हैं। इन्हें तीन किलोमीटर की दूरी पर मर्ज किया गया है। 92 मिडल स्कूलों में दस या उससे कम विद्यार्थी हैं, इन्हें तीन किलोमीटर से अधिक दूरी वाले स्कूलों में मर्ज किया गया है। इसके अलावा बीस विद्यार्थियों की संख्या वाले सात उच्च स्कूलों को चार किलोमीटर के दायरे में मर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *