Nov 21, 2024
CRIME/ACCIDENT

सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं दोनों आरोपी, सैकड़ों फॉलोअर, कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं

 सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं दोनों आरोपी, सैकड़ों फॉलोअर, कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं

अपील: देवभूमि हिमाचल की अच्छी पहल, बेटियों के आपत्तिजनक वीडियो को  डिलीट करे

 

देशआदेश

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी वीडियो वायरल मामले में पंजाब पुलिस की ओर से शिमला से गिरफ्तार किए गए दोनों युवक सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं। ढली थाना से पंजाब पुलिस के सुपुर्द किया गया रंकज वर्मा ट्रैवल एजेंट एजेंसी में काम करता है। इसने स्नातक तक की पढ़ाई की है।

 

दूसरा आरोपी सनी रोहड़ू की बेकरी में काम करता है। दोनों आरोपियों का क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है। दोनों युवक सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय रहकर पोस्ट डालते हैं। रंकज वर्मा सोशल मीडिया पर अधिक एक्टिव रहता है। उसका फेसबुक और इंस्ट्राग्राम अकाउंट  है। जिसके 331 फॉलोअर और करीब 1,400 दोस्त हैं। उसे जिम और बॉडी बिल्डंग का शौक रहा है। वह इससे संबंधित पोस्ट लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट करता रहा है।

सनी मेहता का भी फेसबुक अकाउंट है। उसके 9,00 से अधिक दोस्त हैं। पंजाब पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी कर उन्हें कोर्ट में पेश कर सात दिन की पुलिस हिरासत में ले चुकी है।

 

अपनी फोटो वायरल होने के बाद शिकायत लेकर ढली थाना पहुंचा था रंकज

 

ढली से वीडियो वायरल मामले के आरोपी ने रविवार को ढली थाना में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के इस कांड में उसकी फोटो वायरल होने की शिकायत दी, देर शाम उसी रंकज वर्मा को पंजाब पुलिस पकड़ कर लेकर गई।

रविवार को चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में उजागर हुए वीडियो वायरल कांड की जानकारी न होेने पर रंकज फोटो वायरल करने वालों के खिलाफ शिकायत लेकर आया था। उसे उस समय मालूम ही नहीं था कि पंजाब पुलिस उसे ही पकड़ने शिमला पहुंच जाएगी।

 

मेरी डीपी का गलत प्रयोग हुआ
रंकज से पूछताछ में सामने आया कि उसकी फोटो का दुरुपयोग किया गया है। लड़की के मोबाइल में उसकी डीपी वाला जो वॉट्सएप अकाउंट दिखाया गया है, वह फेक है। न तो ये मोबाइल नंबर उसका है और न आईपी एड्रेस।

बेटियों के आपत्तिजनक वीडियो डिलीट करने की अपील

देव भूमि हिमाचल की आम जनता यूनिवर्सिटी की छात्राओं की आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के इस मामले में एक अच्छी पहल कर रही है। सोशल मीडिया पर बेटियों की किसी तरह की वीडियो आने पर इसे तुरंत डिलीट  करने की अपील की जा रही है। वहीं विधायक विक्रमादित्य सिंह ने भी इस तरह की किसी भी वीडियो को शेयर या फारवर्ड न कर इसे डिलीट करने की अपील भी अपने फेसबुक अकाउंट से जारी की है।

बता दें चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के मामले में पुलिस ने आरोपी रोहड़ू की छात्रा और शिमला से गिरफ्तार दोनों युवकों सनी और रंकेज को खरड़ अदालत में पेश कर सात दिन के रिमांड पर लिया है।

पुलिस ने तर्क दिया कि आरोपी छात्रा ने खुद के अलावा एक और लड़की का आपत्तिजनक वीडियो भी बनाया है। पुलिस ने कहा कि मोबाइल से कुछ वीडियो डिलीट भी हुए हैं। यह अपनी तरह का नया मामला है। सभी आरोपियों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करनी है, लिहाजा 10 दिन का रिमांड दिया जाए। सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए अदालत ने सात दिन का रिमांड पुलिस को दे दिया।

उधर, पंजाब सरकार ने इस मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय एसआईटी गठित कर दी है। एडीजीपी गुरप्रीत दिओ को इसकी कमान सौंपी गई है। डीजीपी का कहना है कि यह बेहद संवेदनशील मामला है। इसकी गहराई से जांच की जाएगी। दूसरी ओर, यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने लापरवाही बरतने के आरोप में दो हॉस्टल वार्डन को सस्पेंड कर दिया है।