एक क्लिक बताएगा विद्यार्थी नशेड़ी है या नहीं
एक क्लिक बताएगा विद्यार्थी नशेड़ी है या नहीं, एचपीसी में मेडिकल के साथ अपलोड होगा डाटा

देशआदेश
एक क्लिक बता देगा कि हिमाचल प्रदेश के किस स्कूल का कौन सा विद्यार्थी नशा करता है या नहीं। होलिस्टिक प्रोग्रेस कार्ड (एचपीसी) को बनाते समय उसमें विद्यार्थियों के मेडिकल के साथ उनके स्वास्थ्य और शैक्षणिक स्तर का डाटा अपलोड होगा।
जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड सूबे के हजारों छात्रों का डाटा होलिस्टिक प्रोग्रेस कार्ड के जरिए ऑनलाइन उपलब्ध करवाने जा रहा है। 9वीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को सेकेंडरी स्तर के इस डाटा को ऑनलाइन उपलब्ध करवाने वाला हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड देश के पहले बोर्ड का तमगा भी हासिल कर लेगा। तैयार होने वाले इस होलिस्टिक प्रोग्रेस कार्ड को भरने का कार्य एक स्तर पर नहीं होगा, बल्कि इसे अलग-अलग चरणों में किया जाएगा।
प्रोग्रेस कार्ड तैयार करते समय विद्यार्थियों की शैक्षणिक, पर्यावरण, खेलकूद गतिविधियों और स्वास्थ्य का डाटा भी फीड किया जाएगा। इसके अलावा विद्यार्थियों के नौवीं कक्षा से लेकर 12वीं तक के विषयवार हासिल किए जाने वाले अंकों को भी अपलोड किया जाएगा, जिससे कि पता चलेगा कि विद्यार्थी किस विषय में कमजोर है और किस विषय में वह और भी बेहतर कर सकता है।
होलिस्टिक प्रोग्रेस कार्ड तैयार किए जा रहे हैं। इन एचपीसी में प्रदेश के निजी-सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों की हर गतिविधि को अंकित किया जाएगा। इस दौरान उनके स्वास्थ्य का डाटा भी ऑनलाइन उपलब्ध रहेगा। इस डाटा को कभी भी एक क्लिक से हासिल किया जा सकेगा। –डॉ. मेजर विशाल शर्मा, सचिव, स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला