Dec 1, 2024
CRIME/ACCIDENT

हड़कंप: वन विभाग की छापामारी, दो क्रशर पर ठोका 74500 रु जुर्माना

अवैध खनन को लेकर वन विभाग की छापामारी, दो क्रशर पर ठोका 74500 रु जुर्माना, मचा हड़कंप

न्यूज़ देशआदेश

भगानी वन रेंज अधिकारी की टीम ने मानपुर देवड़ा के साथ लगती यमुना-गिरी नदी के पास स्टोन क्रशर में जा रहे पत्थर, बजरी से भारी भरकम वाहनो को गश्ती दल ने वन भूमि पर अवैध खनन करते पकड़ा।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि दो स्टोन क्रशर संचालक चोरी छिपे अवैध खनन को अंजाम देते आ रहे है। जिस पर वन विभाग की टीम आरओ सुरेश कुमार, वन रक्षक प्रवीण कुमार, वन कर्मी मदन सिंह ने छापा मारा तथा 74500 रुपए जुर्माना ठोका।

उधर, भगानी वन परिक्षेत्राधिकारी मामराज ने पुष्टि करते हुए कहा कि टीम ने गुप्त सूचना मिलने पर मानपुर देवड़ा में
क्रशर संचालकों के खिलाफ छापेमारी की तथा संलिप्त दो क्रशर संचालकों के खिलाफ 74500 रुपए का जुर्माना लगाया गया है।