रामपुर माजरी में एक फैक्ट्री में अचानक लगी आग

रामपुर माजरी में एक फैक्ट्री में अचानक लगी आग, दमकल कर्मियों ने पाया काबू
देशआदेश पांवटा साहिब।
रविवार को तड़के अचानक रामपुर माजरी स्थित वैली आयरन कंपनी में आग की लपटें उठने लगीं। कंपनी के आयल टैंक से तेज लपटें और धुआं नजर आने पर कंपनी परिसर में काफी हड़कंप मच गया। इकाई प्रबंधन ने दमकल विभाग कार्यालय पांवटा और माजरा थाना को तुरंत आग लगने के बारे में सूचित कर दिया।
सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की छह सदस्यीय टीम मौके पर पहुंची। इनमें लीडिंग फायरमैन राजेश चौधरी, रंजीत सिंह, हरिशरण, शाकिर अली, हितेंद्र सिंह, जोगेंद्र सिंह और दमकल वाहन के चालक रंजीत सिंह शामिल रहे।
टीम ने तेजी से राहत व बचाव कार्य शुरू किया। खतरनाक लपटों के बीच दमकल विभाग के जवानों ने जान की परवाह किए बिना आग पर काबू पाया।
करीब आधा घंटे के भीतर ही कड़ी मशक्कत के बाद आग पूरी तरह से बुझा दी गई।
गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। हालांकि, फैक्ट्री को करीब 7 लाख रुपये तक का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
फायर आफिसर पांवटा साहिब विनोद कुमार ने पुष्टि की है।