Dec 1, 2024
Sports

चेन्नई: राष्ट्रीय स्तर कराटे प्रतियोगिता में GNMP बना ओवरऑल चैंपियन, झटके मैडल

चेन्नई: राष्ट्रीय स्तर कराटे प्रतियोगिता में GNMP बना ओवरऑल चैंपियन, झटके मैडल

न्यूज़ देशआदेश

 

गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल ने 18 वीं राष्ट्रीय स्तर की कराटे टूर्नामेंट तमिलनाडु (चेन्नई )में झटके मेडल व रहा ओवरऑल चैंपियन|

आईसीएफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल चेन्नई में राष्ट्रीय स्तर का कराटे टूर्नामेंट संपन्न हुआ इस शुभ अवसर पर GNMP स्कूल पांवटा हिमाचल प्रदेश ने 09 पदक नाम करते हुए अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया चैंपियनशिप का समापन कराटे आर त्यागराजन द्वारा किया गया।

इस सुनहरे अवसर पर मुख्य प्रशिक्षक विवेक राठौर अमन राठौर और साक्षी शर्मा ने बच्चों को हार्दिक शुभकामनाएं दी और पांवटा क्षेत्र के लोगो ने खिलाड़ियों का ज़ोरदार स्वागत किया व खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की !

इसमें अद्वैत मोहिंद्रू, यशवी महाजन ने स्वर्ण
पदक निहारिका गुप्ता, दिवेश गुप्ता, भारती प्रकाश ने रजत पदक प्रांजल ठाकुर, सानवी कोटियाल, युवी प्रकाश ने कांस्य पदक जीतकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया |

कोच और टीम मैनेजर ने सभी खिलाड़ियों का हर्षवर्धन किया इस मोके पर खुशीराम राठौड,रश्मि मोहिंद्रू, अमित महाजन, अंकिता, विवेक गुप्ता, रीना, नीतू रोहित प्रकाश और मनीष प्रकाश आदि मोजुद रहे !