Nov 14, 2024
POLITICAL NEWS

पांवटा साहिब: मंगलवार को पड़ोसी राज्य के विकासनगर क्षेत्र के विधायक मुन्ना सिंह चौहान गरजेंगे

पांवटा साहिब: मंगलवार को पड़ोसी राज्य के विकासनगर क्षेत्र के विधायक मुन्ना सिंह चौहान गरजेंगे

भाजपा प्रत्याशी सुखराम चौधरी के पक्ष में करेंगे प्रचार, निशाने पर रहगें अन्य सभी प्रत्याशी

न्यूज़ देशआदेश

पांवटा विधानसभा क्षेत्र की गिरिपार की 18 पंचायतों की सीमा रेखा उत्तराखंड राज्य के विकासनगर सीमा से लगती है। जहां गिरिपार क्षेत्र के दर्जनों परिवार ऐसे भी है जिनकी जमीन, मकान विकासनगर में है। ऐसे में विकास नगर के विधायक की उनपर कहीं न कहीं पकड़ जरूर है। जिसके चलते मंगलवार को शाम 4 बजे से देर रात पर विधायक चौहान पांवटा भाजपा प्रत्याशी सुखराम चौधरी के हाथ मजबूत करने के लिए किल्लोड, खोदरी, माजरी, गोजर, अड़ेन, भगानी आदि जाएंगे।

मुन्ना चौहान के प्रचार से जहां भाजपा प्रत्याशी को निश्चित रूप से फायदा पहुंचेगा, वहीं सबसे ज्यादा गिरिपार क्षेत्र के आजाद प्रत्याशी रोशन लाल चौधरी और मनीष तोमर को नुकसान पहुंचाने की संभावनाएं कम नहीं आंकी जा सकती।